X
    Categories: ANDROID

Zoom App Me Meeting Join Kaise Kare

Zoom App Me Meeting Join Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप पहली बार Zpom App Use कर रहे हैं और Zoom App में Meeting Join करने की जानकारी पाना चाहते है नहीं जानते की Zoom Meeting कैसे Join करते हैं तो इस पोस्ट में आपको Zoom App पर Meeting ज्वाइन करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Zoom App में बिना Login करे या फिर लॉगिन करके दोनों ही तरीको से आप मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा Meeting Link पर क्लिक करके या फिर Meeting Id और Passcode के Through भी आप Zoom App में मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं अगर आपको Zoom Meeting Join करने के बारे में Detail में जानना चाहते हैं तो निचे दिए Steps Follow करें।

Zoom App Me Meeting Join Kaise Kare

1 सबसे पहले Zoom App ओपन करें।

2 इसके बाद Join a Meeting ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 अब Meeting Id Enter करके Join ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद Passcode एंटर करके Ok ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद Meeting Create करने वाले को आपकी Joining Request मिलेगी और जैसे ही वो इसे Accept करेगा आप मीटिंग में ज्वाइन हो जायेंगे।

5 अब मीटिंग में Conversation करने के लिए WiFi Or Cellular Data ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद आप ज़ूम मीटिंग में ज्वाइन हो जायेंगे इसके अलावा Meeting Link पर क्लिक करके भी आप डायरेक्ट मीटिंग ज्वाइन कर सकते है अगर आपको Whatsapp पर ज़ूम मीटिंग ज्वाइन करने का Link मिला है तो लिंक के थ्रू मीटिंग ज्वाइन करने के लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

1 अपना Whatsapp ओपन वो Chat ओपन करें जिसमे Meeting Link दिया गया है।

2 अब Meeting Link पर क्लिक करें।

3 इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा इसमें अपना Name Enter करके Ok ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 अब Wi Fi or Cellulalr Data ऑप्शन पर क्लिक करके सभी Permissions को Allow कर दीजिये।

सभी Permissions को Allow करने के बाद Zoom Meeting में आप ज्वाइन हो जायेंगे इस तरह से आसानी से आप Zoom App में मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More