X
    Categories: ANDROID

Zoom App Ka Account Kaise Banaye – How to Create Zoom App Id

Zoom App Ka Account Kaise Banaye (How to Create Zoom App Id)  इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप Zoom App का इस्तेमाल करना चाहते हैं और Zoom Id बनाना चाहते है और नहीं जानते की Zoom App का अकाउंट कैसे बनाते हैं तो इस पोस्ट में आपको Zoom Account Create करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Zoom एक Popular Video Conferencing App है जिसमे अकाउंट बनाकर आपका Small, Medium और Large Team Create कर सकते है और उनके साथ Virtual Meetings कर सकते है लेकिन इसके लिए पहले आपको ज़ूम अकाउंट क्रिएट करना होगा Zoom Id कैसे बनाते है चलिए इस पोस्ट में Step By Step जानते हैं।

Zoom App Ka Account Kaise Banaye – How to Create Zoom App Id

1 सबसे पहले Google Playstore ओपन करें।

2 इसके बाद Zoom App Install करके Open करें।

3 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद अपना Birth Year Enter करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपनी Email Id Enter करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 इसके बाद Verification Code Enter करने का ऑप्शन आएगा और साथ ही आपकी Email Id पर एक Code आएगा उस Verification Code को यहापर Enter करें।

7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपना First Nae और Last Name Enter  करके Password Create करें और फिर Create Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

8 इसके बाद Calendar को Connect करने का ऑप्शन आएगा फ़िलहाल Not Now ऑप्शन पर क्लिक करके इस ऑप्शन को Skip करें।

9 अब Fingerprint Lock ऐड करने का ऑप्शन आएगा इस ऑप्शन को भी अभी Not Now ऑप्शन पर क्लिक करके Skip कर दीजिये।

10 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपनी Profile Photo Set करके Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

11 अब आपका Zoom Account Create हो जायेगा Finally यहापर Get Started ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इस तरह से आप Zoom App में अपना अकाउंट बना सकते है और Video Conferencing या फिर Virtual Meetings कर सकते है। अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More