INSTAGRAM

2 Instagram Id Ko Ek Sath Kaise Jode

2 Instagram Id Ko Ek Sath Kaise Jode आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो अगर आप Multiple Instagram Accounts का Use करते है और अपने सभी अकाउंट को आप एक साथ Connect करना चाहते हैं और नहीं जानते की 2 Instagram Id एक साथ Link कैसे करते हैं तो इस वीडियो में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अपने दोनों अकाउंट को इंस्टाग्राम के Account Centre में Add करके आप एक साथ कनेक्ट कर सकते है और एक ही जगह से दोनों अकाउंट को Manage कर सकते है और एक इंस्टाग्राम Id में लॉगिन करने के बाद दूसरी Id बिना लॉगिन किये ही Access कर सकते है अगर दोनों Insta Id को एक साथ Link करना है तो निचे दिए Steps Follow करें।

2 Instagram Id Ko Ek Sath Kaise Jode

1 सबसे पहले Instagram App ओपन करें।

2 इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।

3 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में टॉप राइट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।

4 इसके बाद Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पेज में Account Centre ऑप्शन पर  क्लिक करें।

6 इसके बाद बॉटम साइड में Add More Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।

7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Add Instagram Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

8 इसके बाद दूसरे अकाउंट की Info का एक्सेस देने के लिए Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Yes, Finish Adding ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद आपका दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट Account Centre में ऐड हो जायेगा और अब आप एक जगह से ही दोनों इंस्टाग्राम Id को Manage कर सकते है और अपने किसी भी डिवाइस में एक Instagram Account Login करके दूसरे अकाउंट को बिना लॉगिन किये ही एक्सेस कर सकते हैं।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम के दो एकाउंट्स को एक साथ कैसे जोड़ते हैं अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

 

Ramesh Singh

Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.