WhatsApp Hack Hai ya Nahi Kaise Pata Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपको ऐसा डाउट है की आपके व्हाट्सप्प को किसी ने हैक कर लिया है तो इस पोस्ट में जो ट्रिक मैं आपको बताऊंगा उसके थ्रू आप आसानी से पता लगा सकते है की आपका WhatsApp Hack Hua Hai Ya Nahi इसके लिए आपको क्या करना है इसकी जानकारी यहापर स्टेप बाय स्टेप आपको मिल जाएगी।
Whatsapp Hack Hone Ke Reasons
कारण की बात करें तो व्हाट्सप्प कई कारणों से हैक हो सकता है जैसे की आपका फ़ोन लेकर कोई भी आपके फ़ोन को हैक कर सकता है, कोई अननोन स्पाई ऐप इनस्टॉल करना, किसी अननोन पर्सन के साथ OTP शेयर करना, किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके इनफार्मेशन एंटर करना या फिर किसी रिमोट एप्लीकेशन के थ्रू अपने फ़ोन की स्क्रीन शेयर करना ये कुछ पॉपुपलर कारण है फ़ोन हैक होने के।
ऐसे में आपको इन सभी चीज़ो से बचना चाहिए OTP शेयर नहीं करना है, कोई अननोन और स्पाई ऐप इनस्टॉल नहीं करनी है, अननोन लिंक्स पर क्लिक करने से आपको बचना है और किसी अननोन ऐप को अपने व्हाट्सप्प का एक्सेस नहीं देना है इसके अलावा अपना फ़ोन किसी के साथ शेयर करने से भी आपको बचना चाहिए क्युकी ज्यादातर जानने वाले ही लोगो का व्हाट्सप्प हैक करते हैं।
WhatsApp Hack Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
1 सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में 3 Dots पर क्लिक करें।
3 अब जो ऑप्शन आएंगे इनमे Linked Devices ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में आपको पता चल जायेगा की आपका व्हाट्सप्प हैक हुआ है या नहीं।
- यहापर अगर आपको कोई Unknown Device दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपका व्हाट्सप्प हैक हो गया है।
- कोई और भी जो आपके साथ साथ आपके व्हाट्सप्प को एक्सेस कर रहा है, चुपके से आपकी सभी व्हाट्सप्प चैट्स पढ़ रहा है।
- ऐसे में अपने व्हाट्सप्प से हैकर का एक्सेस हटाने के लिए Unknown Device पर क्लिक करें।
5 अब एक पॉपअप ओपन होगा इसमें LogOut ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
लीजिये आपका काम हो गया इसके बाद अननोन डिवाइस यहाँ से हट जायेगा और हैकर का एक्सेस भी आपके व्हाट्सप्प अकाउंट से रिमूव हो जायेगा, इस तरह आसानी से आप पता लगा सकते है की आपका व्हाट्सप्प हैक है या नहीं और अगर हैक है तो हैकर का एक्सेस व्हाट्सप्प से कैसे रिमूव करना है ये भी आपको पता चल गया होगा।
उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी होगी और इससे आपको कभी हेल्प भी मिली होगी, अगर ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।