INSTAGRAM

Instagram Ki Settings Ko Reset Kaise Kare

Instagram Ki Settings Ko Reset Kaise Kare इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हूँ सो अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत सी सेटिंग्स को आप बदल चुके है और अब वापस सभी इंस्टाग्राम सेटिंग्स और फीचर्स को रिसेट करना चाहते है और नहीं जानते की इंस्टाग्राम की सभी सेटिंग्स को रिसेट कैसे करते है तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप आसानी से इंस्टाग्राम सेटिंग्स को रिसेट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की सभी सेटिंग्स को रिसेट करना बहुत ही आसान है आप आसानी से इंस्टाग्राम सेटिंग्स को रिसेट कर सकते है सभी सेटिंग्स पहले जैसा बना सकते है इसके लिए पहले आपको Google Playstore में जाकर अपनी इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर लेना है अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करने के बाद सभी सेटिंग्स को रिसेट करने के लिए निचे दिए गए इजी स्टेप्स को फॉलो करें।

Instagram Ki Settings Ko Reset Kaise Kare

1 सबसे पहले Instagram ओपन करें।

2 इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।

3 अब अपने प्रोफाइल पेज में टॉप राइट कार्नर पर 3 Lines पर क्लिक करें।

4 इसके बाद Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पेज में Browser Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 ब्राउज़र सेटिंग्स में Browsing Data ऑप्शन के सामने Clear ऑप्शन पर क्लिक करके Browsing History Delete करें।

7 इसके बाद App Section में इंस्टाग्राम ऐप पर Long Press करके App Info ऑप्शन पर क्लिक करें।

8 अब ऐप इन्फो में Storage Usage ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 इसके बाद Clear Cache ऑप्शन पर क्लिक करके Cache Files डिलीट करें और Clear Data ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम का ऐप डाटा भी डिलीट कर दीजिये।

बस आपको इतना ही काम करना है इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रिफ्रेश हो जायेगा और इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी सेटिंग्स रिसेट होकर पहले जैसी हो जाएँगी।

उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम की All Settings को रिसेट कैसे करते है, अगर आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

Ramesh Singh

Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.