GOOGLE

Gboard Hang Problem Fix Kaise Kare

Gboard Hang Problem Fix Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप Android Phone Users और Google Keyboard यानी की Gboard Use करते है और आपका जीबोर्ड बार बार हैंग होता है तो अपने जीबोर्ड की Hanging Problem को आप फिक्स कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।

मोस्टली Users को ये प्रॉब्लम होती है जब वो जीबोर्ड के थ्रू टाइप कर रहे होते है तो उनका जीबोर्ड बहुत ही स्लो परफॉर्म करता है और एक एक करैक्टर या वर्ड बहुत ही देर में टाइप होता है ऐसे में Users को बहुत ही ज्यादा Irritation  होती है अगर आपका भी Gboard Keyboard बार बार हैंग होता है तो इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की जानकारी नीचे दी गयी है।

कई बार Gboard Up to Date नहीं होने की वजह से भी बार बार हैंगिंग प्रॉब्लम आती है इसलिए अपने जीबोर्ड की हैंग प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए अपने जीबोर्ड को अप टू डेट रखें गूगल प्लेस्टोर में जाकर जीबोर्ड को अपडेट कर लीजिये फिर भी जीबोर्ड हैंग होता है तो अब निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

Gboard Hang Problem Fix Kaise Kare

1 सबसे पहले अपने फ़ोन की कोई App ओपन करके Typing ओपन करें।

2 इसके बाद Gboard  के टॉप साइड में Settings Gear Icon पर क्लिक करें।

3 अब Google Keyboard की सभी सेटिंग्स ओपन होगी यहापर Languages ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब अगर आपने Multiple Languages को Download किया है तो उन सभी को Delete करके सिर्फ एक ही लैंग्वेज सेट करनी है।
  • मल्टीप्ल लैंग्वेजेज सबसे बड़ा कारण है Gboard Hang होने का इसलिए सिर्फ एक ही लैंग्वेज यूज़ करें।
  • बाकि दूसरी लैंग्वेजेज को डिलीट करने के लिए टॉप राइट कार्नर में Pencil आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी लैंग्वेज को छोड़कर बाकि सभी को Languages Select करें।
  • लैंग्वेजेज सेलेक्ट करने के बाद टॉप राइट कार्नर में Delete आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये।

4 इसके बाद Preferences ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Preferences Setting में Sound on Keypressऑप्शन को Disable कर दीजिये।

5 इसके बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Theme सेटिंग में Default Theme Select कर लीजिये।

6 अब Text Correction ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Auto Correction ऑप्शन को डिसएबल करें।
  • Spell Check ऑप्शन को डिसएबल करें।
  • Grammar Check ऑप्शन को भी डिसएबल कर दीजिये।

7 इसके बाद Glide Typing ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Enable Glide Typing ऑप्शन को डिसएबल कर दीजिये।

8 अब Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Delete Learned Words and Data ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक Popup ओपन होगा इसमें दिया Number Enter करके OK ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद आपके Gboard Hanging Problem Solve हो जाएगी लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी Google Keyboard की Hang Problem Fix नहीं होती है तो अब आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने हैं।

1 Gboard Settings में Preferences ऑप्शन पर क्लिक करें।

2 इसके बाद Show App Icon ऑप्शन को इनेबल करे।

3 अब फ़ोन के App Section में जीबोर्ड Unhide हो जायेगा अब आपको जीबोर्ड पर Long Press करना है।

4इसके बाद App Info ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब App Info सेक्शन में Storage Usage ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Clear Cache ऑप्शन पर क्लिक करके कैश फाइल्स डिलीट करें।
  • Clear Data ऑप्शन पर क्लिक करके जीबोड का App Data भी डिलीट कर दीजिये।

यह प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपका Gboard Refresh हो जायेगा और जीबोर्ड की हैंगिंग प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी। इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद भी अगर जीबोर्ड हैंग कर रहा है तो अब आपको क्या करना है आइये जानते हैं।

1 सबसे पहले Google Playstore ओपन करें।

2 Gboard App ओपन करें।

3 Uninstall ऑप्शन पर क्लिक करके जीबोर्ड अनइंस्टाल करें।

4 अब वापस Gboard Install करें या Update करें।

इसके बाद आपके जीबोर्ड की हैंगिंग प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी जीबोर्ड हैंग होना 101% बंद हो जायेगा।

उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होंगे की जीबोर्ड की हैंग प्रॉब्लम को फिक्स कैसे करते हैं अगर आपको ये जानकारी हेलफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखे

Ramesh Singh

Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.