Instagram Account Hack Hone Se Kaise Bachaye इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Hacking से बचाना चाहते हैं तो कुछ जरुरी सेटिंग्स हैं जिन्हे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में आपको इनेबल जरूर करना चाहिए तभी आपका Account Safe and Secure रहेगा इसलिए नीचे बताये Easy Steps को Follow करके इंस्टाग्राम की Security Settings को इनेबल जरूर कर लें।
आये दिन लोगों के Instagram Account Hack हो जाते है क्योकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में जो जरुरी Security Settings है वो एक्टिव नहीं होती है और Hackers Hack करने के बाद उनकी Login Detail भी बदल देते है ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Security Add जरूर करना चाहिए और अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी ऐड करना नहीं जानते तो इस पोस्ट में बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें तो चलिए शुरू करते हैं।
Instagram Account Hack Hone Se Kaise Bachaye
1 सबसे पहले बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
2 इसके बाद नेक्स्ट पेज में टॉप राइट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।
3 अब जो ऑप्शन आएंगे इनमे Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Account Centre ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब अकाउंट सेंटर में Password and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Two Factor Authentication ऑप्शन पर क्लिक करें।
7अब जो नेक्स्ट पेज ओपन होगा इसमें:-
- Authentication App ऑप्शन को सेलेक्ट करके और फिर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इस फीचर को इनेबल कर लें।
- इसके लिए पहले आपको Google Playstore से Google Authenticator या Duo Mobile एप डाउनलोड करनी होगी जिसके बाद अपने इंस्टाग्राम को लिंक करके आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा स्ट्रांग बना सकते है।
- अगर आप नहीं जानते हैं की इंस्टाग्राम पर Authentication App Setup कैसे करते है तो इस लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
8 इसके बाद Text Message (SMS) ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
9 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपने फ़ोन में आया हुआ OTP Code एंटर करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
10 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में फाइनली Done ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
लीजिये आपका काम हो गया अब आपके अकाउंट में Extra Security Layer Add हो जाएगी और अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Hack करना Hackers के लिए नामुकिन हो जायेगा क्योकि इसके बाद जब भी आप किसी दूसरे डिवाइस में अपना Instagram Account Login करेंगे या फिर अपने ही डिवाइस में लॉगआउट करके वापस लॉगिन करेंगे तो लॉगिन करते टाइम आपके फ़ोन में एक Security Code आएगा जिसे आप एंटर करेंगे तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन होगा Otherwise नहीं होगा।
ऐसे में कोई भी हैकर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक नहीं कर पायेगा क्युकी लॉगिन करने के लिए Username और Password के साथ साथ Security Code की भी जरुरत होगी जो की सिर्फ आपके ही फ़ोन में आपको रिसीव होगा। इसके अलावा Authentication App Option Enable करने से आपके मोबाइल में Insgalled Authenticator App में ही कोड जेनेरेट होगा जिसके Through लॉगिन किया जा सकता है और ये कोड भी Hacker को पता नहीं चल पायेगा क्युकी आप किसी को अपना सिक्योरिटी कोड नहीं बताएँगे।
तो उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे की अपने Instagram Account की Security Increase करके Hack होने से कैसे बचाये, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।