X
    Categories: INSTAGRAM

Instagram Me Dusra Account Kaise Login Kare

Instagram Me Dusra Account Kaise Login Kare इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो अगर आप एक इंस्टाग्राम ऐप में दूसरी आई डी बनाना चाहते है और नहीं जानते की इंस्टाग्राम पर Multiple Accounts कैसे बनाते है तो इस पोस्ट में जो Trick मैं आपको बताऊंगा इसके थ्रू आप एक इंस्टाग्राम ऐप में एक से ज्यादा एकाउंट्स बना सकते हैं।

दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर आप एक इंस्टाग्राम ऐप में दोनों एकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं कभी भी एक से दूसरी Instagram Id में Switch हो सकते हैं और वापस पहली आई डी में लॉगिन कर सकते हैं तो अगर आपको इंस्टाग्राम पर दूसरा अकाउंट क्रिएट करना है तो निचे दिए Easy Steps को फॉलो करें।

Instagram Me Dusra Account Kaise Login Kare

1 सबसे पहले Instagram ऐप ओपन करें।

2 इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।

3 अब अपने प्रोफाइल पेज के टॉप राइट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।

4 इसके बाद Settings and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में बॉटम साइड में Add Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 इसके बाद बॉटम साइड से एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Create New Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपना New Username Create करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

8 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 अब कुछ Instructions आएँगी तो यहापर Yes, Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

10 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Complete Signup ऑप्शन पर क्लिक करें।

11 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में प्रोफाइल फोटो ऐड करने का ऑप्शन आएगा यहापर:-

  • Add a Photo ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करें।
  • Skip ऑप्शन पर क्लिक करें अगर प्रोफाइल फोटो बाद में अपलोड करना चाहते हैं।

12 इसके बाद फेसबुक पर इंस्टाग्राम पोस्ट ऑटो शेयर करने का ऑप्शन आएगा यहापर:-

  • Always Share to Facebook ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम पोस्ट्स फेसबुक में ऑटो शेयर करवा सकते हैं।
  • Not Now ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये अगर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पोस्ट्स को शेयर होने से रोकना चाहते हैं।

13 अब इंस्टाग्राम फ्रेंड्स के साथ प्रोफाइल शेयर करने का ऑप्शन आएगा यहापर:-

  • Share Profile ऑप्शन पर क्लिक करके आप खुद को फॉलो करने के लिए अपनी प्रोफाइल अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड्स को भेज सकते है।
  • Skip ऑप्शन पर क्लिक करें अगर अभी शेयर नहीं करना है।

14 अब New Account की Login Detail Save करने का ऑप्शन आएगा तो यहापर OK ऑप्शन पर क्लिक करें।

15 इसके बाद आपके इंस्टाग्राम कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट आएगी तो इसमें Follow ऑप्शन पर क्लिक करके कॉन्टेक्ट्स को फॉलो करें Otherwise टॉप राइट कार्नर में Right Aero Icon पर क्लिक कर दीजिये।

फाइनली इंस्टाग्राम पर आपको दूसरा नया अकाउंट क्रिएट हो जायेगा और अब आप एक साथ अपने दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़ कर सकते है एक से दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट में स्विच करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन पर Double Tap करना है जिसके बाद आप आसानी से पहले और दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़ कर सकते हैं।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे की Instagram Par Dusri Id Kaise Banaye अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More