GMail Account Delete Kaise Kare (How to Delete your Gmail Id) इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपने Google Gmail पर Multiple Accounts बनाये है और उनमे से किसी एक ID को Remove करना चाहते है और नहीं जानते की Gmail Delete कैसे करते है तो इस पोस्ट में आपको Gmail Id Remove करने की Step By Step जानकारी मिल जाएगी।
अपना जीमेल अकाउंट को आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं लेकिन सिर्फ जीमेल अकाउंट को ही आप अकेले डिलीट नहीं कर सकते है क्युकी Gmail Remove करने साथ साथ Google के Other Products (Google Photos, Calender, Playstore, Google Maps, Google Drive, Google Contacts etc) भी डिलीट हो जायेंगे।
इसलिए अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करने से पहले अच्छे से सोच लें, और अगर आप पूरा मन बना चुके है अपने Google Mail को रिमूव करने का या All Google Services को रिमूव करने का तो अपने Google Account Delete करने के लिए नीचे दिए गए Easy Steps को फॉलो करें।
GMail Account Delete Kaise Kare – How to Delete Gmail Id
1 सबसे पहले Gmail App ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
3 अब Google Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद गूगल अकाउंट मैनेज सेक्शन में Data and Privacy Tab पर क्लिक करें।
5 अब डाटा एंड प्राइवेसी Tab में Delete Your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Yes, I Acknowledgement और Yest I Want to Permanently Delete के दोनों Check Boxes पर Tick करे और Finally Delete Account ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट रिमूव हो जायेगा और आपके गूगल अकाउंट के सभी प्रोडक्ट्स भी डिलीट हो जायेंगे, यानि की आपका All Google Account Remove हो जायेगा।
अपना गूगल अकाउंट डिलीट करने के 30 Days के बाद आपका गूगल अकाउंट Permanently Remove हो जायेगा, इस बीच अगर आपका माइंड चेंज हो जाता है और आप अपने गूगल अकाउंट को वापस Recover करना चाहते हैं तो 30 Days के अंदर अंदर आपको फिर से अपने गूगल अकाउंट में Login करना होगा जिसके बाद आपका Google Restore हो जायेगा।
इस तरह से आप अपने गूगल अकाउंट को रिमूव कर सकते है और वापस रिस्टोर भी कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें