Phone Number Se Kitne Gmail Account Bane Hai Kaise Pata Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपने जीमेल पर मल्टीप्ल एकाउंट्स बनाये है और अब आपको ध्यान नहीं है की कौन कौन सी ईमेल आई डी आपके मोबाइल नंबर से बनी हुई है तो इस पोस्ट में जो ट्रिक मैं आपको बता रहा हूँ इसके थ्रू आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं।
अपने फ़ोन नंबर से हम Multiple Gmail Accounts Create कर सकते है और ऐसे में हम कई ईमेल आई डी बना लेते है और बाद में कुछ जीमेल अकाउंट को Use न करने की वजह से हम अपनी पहले की जीमेल आई डी भूल जाते है ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं की अपने फ़ोन से टोटल कितनी जीमेल आई डी बानी हुई हैं तो निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।
Phone Number Se Kitne Gmail Account Bane Hai Kaise Pata Kare
1 सबसे पहले Gmail App ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
3 अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें Add Another Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Google ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब ईमेल एड्रेस और फ़ोन नंबर से Sign In करने का ऑप्शन आएगा यहांपर Forgot Email? ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद फ़ोन नंबर और Recovery Email के थ्रू जीमेल अकाउंट सर्च करने का ऑप्शन आएगा यहांपर अपना 10 Digits का Mobile Number Enter करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपना Name एंटर करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब सर्चिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा और गूगल आपके एंटर किये गए फ़ोन नंबर के थ्रू क्रिएट की गयी सभी ईमेल आई डी को सर्च करना शुरू कर देगा।
इस बीच आपको यहापर कुछ नहीं करना है कुछ देर वेट करने के बाद आपकी सभी ईमेल आई डी आपके सामने आ जाएँगी। जितने भी ईमेल एड्रेस आपने अपने फ़ोन नंबर से बनाये होंगे उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की आपके फ़ोन नंबर से कितने जीमेल अकाउंट बने है उनका पता कैसे करते है, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें