X
    Categories: BLOGGER

Blogger Post Body Ke Niche Share Button Kaise Add Kare

Blogger post body ke niche share button kaise add kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप एक ब्लॉगर है और आपका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटर्फोर्म पर है तो इस वीडियो में आपको अपने ब्लॉग पोस्ट बॉडी के नीचे शेयर बटन ऐड करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अपनी ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic Increase करने के लिए आपको अलग अलग Social Media Sites पर अपनी ब्लॉग पोस्ट शेयर जरूर करनी चाहिए, ऐसा करके आप अपने Blog पर Organnic Traffic के साथ साथ सोशल साइट्स से भी ट्रैफिक ला सकते हैं।

सोशल शेयरिंग बटन यूज़ करके बड़ी आसानी से आप अपने Articles को लोगो तक पहुंचा सकते हैं, इसलिए अपनी ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयर बटन जरूर ऐड करें और अपनी ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयर बटन कैसे ऐड करते है चलिए इस पोस्ट में जानते हैं।

Blogger Post Body Ke Niche Share Button Kaise Add Kare

1 सबसे पहले Blogger ओपन करके अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।

2 इसके बाद ब्लॉगर डैशबोर्ड में Layout ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

3 इसके बाद साइडबार में Add a Gadget ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें HTML/Javascript ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

5 इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा इसमें HTML कोड एंटर करें।

  1. Title एंटर करें या ब्लेंक भी छोड़ सकते हैं।
  2. इस लिंक पर क्लिक करके HTML कोड कॉपी करें
  3. Save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

 

लीजिये आपका काम हो गया है अब आपकी ब्लॉग पोस्ट बॉडी के निचे सोशल शेयर बटन ऐड हो जायेंगे और जब भी आप नई पोस्ट क्रिएट करेंगे उस पोस्ट में सोशल शेयर बटन पर क्लिक करके आप अलग अलग सोशल साइट्स पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते है और सोशल साइट्स से भी अपने ब्लॉग पर क्वालिटी ट्रैफिक ला सकते हैं।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे की ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयर बटन कैसे ऐड करते हैं अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More