X
    Categories: TELEGRAM

Telegram Hack Ho Jaye To Kya Kare

Telegram Hack Ho Jaye To Kya Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप टेलीग्राम का यूज़ करते है और आपका टेलीग्राम किसी ने चुपके से एक्सेस कर लिया है और आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कैसे हैकर का एक्सेस अपने टेलीग्राम से हटाना है इस पोस्ट में आपको ये जानकारी मिल जाएगी।

आये दिन लोगों के टेलीग्राम अकाउंट हैक हो जाते है और उन्हें इसका कोई पता भी नहीं चलता है और हैकर उनके टेलीग्राम अकाउंट की हर एक एक्टिविटी चुपके से देख रहा होता है ऐसे में आपका अकाउंट भी हैकर हैक कर सकता है इसलिए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर आपको सिक्योरिटी स्ट्रांग बनाकर रखनी है अगर आपका टेलीग्राम अकाउंट आलरेडी हैक्ड है तो अब आपको क्या करना चाहिए चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

Telegram Hack Ho Jaye To Kya Kare

1 सबसे पहले Telegram ओपन करें।

2 इसके बाद टॉप लेफ्ट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।

3 अब जो ऑप्शन आएंगे इनमे Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद सेटिंग्स पेज में Devices ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब यहापर आपको पता चल जायेगा की आपका Telegram Account Hacked है या नहीं।

  • यहापर सबसे पहले This Device करके आपको अपना Device Name दिखाई देगा।
  • इसके बाद Active Sessions section में अगर कोई Unknown Device आपको शो होता है तो इसका मतलब है की आपका Telegram Account Hack हो गया है।
  • ऐसे में Hacker का एक्सेस अपने टेलीग्राम से रिमूव करने के लिए Unknown Device पर क्लिक करें।

6 इसके बाद एक Popup Window ओपन होगी इसमें Terminate Session ऑप्शन पर क्लिक करें।

7 अब एक और पॉपअप ओपन होगा इसमें फाइनली Terminate ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

8 इसके बाद बैक आएं और Two Step Verification ऑप्शन पर क्लिक करके Strong Password Set कर लीजिये।

Two Step Verification ऑप्शन को इनेबल करने के बाद कोई भी आपके टेलीग्राम अकाउंट को हैक नहीं कर पायेगा क्युकी अकाउंट लॉगिन करने के लिए Security Code की जरुरत पड़ेगी जो की आपके फ़ोन नंबर पर रिसीव होगा।

I hope, अब आप समझ गए होंगे की टेलीग्राम अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करना चाहिए, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

View Comments (0)