WhatsApp Chat Backup Hack Hone Se Kaise Bachaye इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं और अपनी Whatsapp Chat का Backup अपने Google Drive Account में Upload करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में आप अपनी व्हाट्सएप का चैट बैकअप को Lock करना सीख जाएंगे।
Google Drive में अपलोड की गई अपनी व्हाट्सएप चैट बैकअप पर लॉक लगा कर आप उसे Protect कर सकते हैं और अपनी Whatsapp Chats को Hack होने से बचा सकते हैं व्हाट्सप्प चैट्स बैकअप पर Lock लगाकर Whatsapp Chats को हैक होने से कैसे बचाएं इसकी पूरी जानकारी के लिए निचे दिए Steps Follow करें।
WhatsApp Chat Backup Hack Hone Se Kaise Bachaye
1 सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप साइड में 3 Dots पर क्लिक करके Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब व्हाट्सएप की सेटिंग पेज में Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद चैट सेटिंग्स में Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो नेक्स्ट पेज ओपन होगा इसमें Backup Option पर क्लिक करके आप अपना Whatsapp Chat Backup Manually Google Drive पर Upload कर सकते हैं।
- इसके ठीक नीचे आप End to End Encrypted Backup ऑप्शन देख सकते हैं यह ऑप्शन By Default Off रहता है जिससे कि कोई भी Hacker आपके Google Account को Access करके आपकी व्हाट्सएप चैट बैकअप को भी आसानी से Access कर सकता है।
5 यहांपर अपनी Whatsapp Chats को Protect करने के लिए End to End Encrypted Backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 अब नेक्स्ट पेज में इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए Turn On ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 इसके बाद Create Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
8 अब अपने अकॉर्डिंग अपना Password Enter करें और Password Verify करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
9 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफेस में Create ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप गूगल पर अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और साथ ही End to End Encrypted Backup का ऑप्शन भी इनेबल हो जाएगा।
इसके बाद आपका सेट किया हुआ Password आपकी व्हाट्सएप चैट बैकअप पर Add हो जाएगा और अब से जब भी आप अपने व्हाट्सप्प चाट Backup को देखेंगे तो आपको अपना पासवर्ड एंटर करना होगा तभी आप अपनी व्हाट्सएप चैट बैकअप को Access कर सकते हैं, ऐसे में कोई Other Person आपकी Whatsapp Chats को Hack नहीं कर पाएगा।
इस तरह आप अपने Whatsapp Chat Backup को Protect कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।