PayTm Transaction Wale Ka Phone Number Kaise Pata Kare इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हूँ तो अगर आप Indian Multinational Financial Technology Company (PayTm) का इस्तेमाल करते है और Paytm के थ्रू Scanned QR Code से आप उसके Owner का मोबाइल नंबर पता करना चाहते है तो इस पोस्ट में जो मेथड मैं आपको बताऊंगा उसके हेल्प से आप किसी Paytm Transaction वाले का फ़ोन नंबर का पता आसानी से लगा सकते हैं।
आपके साथ कभी ऐसा भी होता होगा की आपने किसी शॉप पर Paytm QR को Scan करके पेमेंट की होगी और वापस आने पर उस शॉप ओनर से कुछ बात बोलनी हो ऐसे में आपको उस शॉप पर जाना पड़ता होगा। लेकिन अब ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी आप PayTM Scanned QR कोड से नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको क्या करना है कौन से मेथड से नंबर पता लगाना है आइये इस वीडियो में जानते है।
PayTm Transaction Wale Ka Phone Number Kaise Pata Kare
1 सबसे पहले Payment Wallet App Paytm ओपन करें।
2 इसके बाद Balance and Hidstory ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब Paymtne History Section में उस Transaction पर क्लिक करें जिसका फ़ोन नंबर पता करना है।
- इसके बाद टॉप में ही आपको उस ट्रांसक्शन का फ़ोन नंबर शो हो जायेगा।
- अगर सिलेक्टेड ट्रांसक्शन के टॉप में फ़ोन नंबर नहीं है तो यहीं पर UPI Number में फ़ोन नंबर दिख जायेगा।
4 अगर UPI Number में फ़ोन नंबर ऐड नहीं है तो अब बॉटम साइड में View Payment Location ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में बॉटम साइड से ऊपर की तरफ स्लाइड करें और फिर See All ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नेक्स्ट पेज में आपको सिलेक्टेड ट्रांसक्शन का फ़ोन नंबर शो हो जायेगा।
इस तरह से आप आसानी से किसी भी पेटम ट्रांसक्शन पर क्लिक करके उससे लिंक्ड फ़ोन नंबर का पता लगा सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ होंगे की पेटम ट्रांसक्शन से फ़ोन नंबर कैसे पता करते हैं अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें