Instagram Two Factor Authentication Code Not Received Problem Solved इस पोस्ट में हम जानेंगे इंस्टाग्राम लॉगिन कोड नहीं आ रहा है तो बिना Authentication Code के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कैसे करें, अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Two Factor Authentication कोड को इनेबल किया है और अब लॉगिन करते टाइम Login Code Receive नहीं हो रहा है तो इस पोस्ट में जो Trick मैं आपको बताऊंगा उसके थ्रू आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं।
लेकिन ये तभी Possible है जब आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी Photo Post की होगी या फिर इंस्टाग्राम पर आपने अपनी खुद की फोटो Profile Photo के तौर पर Add की होगी, अगर फोटो पोस्ट नहीं है या प्रोफाइल फोटो कभी अपलोड नहीं की तो ऐसे में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी फोटो पोस्ट की है या पहले अपनी प्रोफाइल फोटो ऐड की है तो आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस Recover कर सकते हैं, इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करते टाइम लॉगिन कोड नहीं आने की कंडीशन में कैसे आप अपने अकाउंट को Access कर सकते है चलिए Step By Step इस पोस्ट में जानते हैं।
Instagram Two Factor Authentication Code Not Received Problem Solved
1 सबसे पहले Instagram ऐप ओपन करें।
2 इसके बाद अपना Username और Password एंटर करके Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Try Another Way ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Account Recovery लिंक पर क्लिक करें।
5 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Yes, Take a Selfie Video to Confirm My Account ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next ऑप्शन पर क्लीक क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपनी Email Id एंटर करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपनी ईमेल आई डी में रिसीव हुआ Confirmation Code एंटर करके Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।
8 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
9 अब अपनी Sekfie Video Record करें।
10 Selfie Video Create हो जाने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
11 Finally नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Done ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपकी सेल्फी वीडियो सबमिट हो जाएगी और अब इंस्टाग्राम आपकी सेल्फी वीडियो को Review करेगा और उसके बाद 3 से 4 Business Days में आपको अकाउंट रिकवर करने का Email आ जायेगा। 3 से 4 दिनों में अपना Email Inbox ओपन करके इंस्टाग्राम की तरफ से आया ईमेल ओपन करें और फिर ईमेल में बताये Steps Follow करें।
1 इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके अपना Usernam और Password एंटर करके Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
2 इसके बाद Try Another Way ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Backup Code ऑप्शन को Select करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में ईमेल में आया हुआ Code एंटर करके Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Successfully Login हो जायेगा, इस तरह से आप Two Factor Authentication Code Receive न होने की Condition में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम की Two Factor Authentication Code Not Receive Problem को Fix कैसे करते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें