How to connect instagram to facebook यानी की Instagram को facebook से कैसे जोड़े इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक भी इस्तेमाल करते है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करना चाहते हैं और नहीं जानते की कैसे करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक अकाउंट को आप आसानी से लिंक कर सकते है लिंक करने के बाद इंस्टाग्राम की पोस्ट, स्टोरी और रील्स वीडियो को डायरेक्ट फेसबुक पर ऑटोमेटिकली शेयर करवा सकते है, इसके साथ ही फेसबुक पोस्ट और स्टोरी को भी इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट शेयर करवा सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक कनेक्ट करने के बाद किस तरह से आप इंस्टाग्राम कंटेंट को फेसबुक पर ऑटो शेयर करने की सेटिंग्स को इनेबल कर सकते है और फेसबुक कंटेंट को किस तरह से इंस्टाग्राम पर ऑटो शेयर करवा सकते है इसकी पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
Instagram को Facebook से कैसे जोड़ें – Connect Instagram to Facebook
1 सबसे पहले Instagram ओपन करें।
2 इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile icon पर क्लिक करें।
3 अब अपने प्रोफाइल पेज में टॉप राइट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।
4 इसके बाद कुछ ऑप्शन ओपन आएंगे इनमे Settings and privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पेज में Account centre ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 अकाउंट सेंटर में Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब अकाउंट ऑप्शन में Add account ऑप्शन पर क्लिक करें।
8 इसके बाद अगले पेज में Add facebook account ऑप्शन पर क्लिक करें।
9 अब नेक्स्ट पेज में permissions accept करने के लिए Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
10 इसके बाद नेक्स्ट पेज में Add profile name ऑप्शन पर क्लिक करें।
11 अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से लिंक हो जायेगा यहाँ से back आएं और Sharing accross profiles ऑप्शन पर क्लिक करें।
12 इसके बाद अपना Instagram profile सेलेक्ट करें।
13 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:-
- Your instagram story ऑप्शन को इनेबल करें इससे आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी ऑटोमेटिकली facbook story में शेयर हो जाएगी।
- Your instagram posts ऑप्शन को भी इनेबल करें इससे आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स ऑटोमेटिकली फेसबुक पर भी शेयर हो जाएगी।
- Your instagram reels ऑप्शन को भी इनेबल कर दीजिये इससे आपकी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो भी फेसबुक पर ऑटोमेटिकली शेयर होंगे।
14 इसके बाद यहाँ से back आएं और Facebook profile पर क्लिक करें।
15 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:-
- Your facebook story ऑप्शन को इनेबल करें इससे आपकी फेसबुक स्टोरी ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर हो जाएगी।
- Your facebook posts ऑप्शन को भी इनेबल कर दीजिये इससे आपकी फेसबुक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पोस्ट्स में ऑटो शेयर हो जाएगी।
इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करके अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स, स्टोरी और रील्स वीडियोस को फेसबुक पर ऑटो शेयर करने की सेटिंग्स को ऑन कर सकते है और फेसबुक पोस्ट्स और स्टोरी को भी इंस्टाग्राम पर ऑटोमेटिकली शेयर करने की सेटिंग्स को भी इनेबल कर सकते हैं।
I hope, अब आप समझ गए होंगे की instagram को facebook से कैसे जोड़ते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।