Google Tasks Ko Computer Me Use Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप Google Tasks App का Use करते हैं और गूगल टास्क ऐप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी यूज़ करना चाहते है और नहीं जानते की Google Tasks Computer में Use कैसे करते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में आप गूगल टास्क को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज़ करने के बारे में सिख जायेंगे।
Google Tasks गूगल के द्वारा प्रोवाइड की गयी एक Task List Service है जिसे आप Gmail, Google Calendar or Google के Other Third Party Client के थ्रू अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी एक्सेस कर सकते हैं Google Tasks में आप To Do List क्रिएट कर सकते है और टास्क और Sub Tasks भी बना सकते हैं ।
गूगल टास्क ऐप को कैसे इस्तेमाल करते है इसकी पूरी जानकारी में पहले ही एक वीडियो में शेयर कर चूका हूँ आप चाहें तो बॉटम साइड में उस वीडियो पर क्लिक करके देख सकते है फ़िलहाल कंप्यूटर और लैपटॉप में गूगल टास्क कैसे चलते है इसकी जानकारी के लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।
Google Tasks Ko Computer Me Use Kaise Kare
अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल टास्क का यूज़ करने के लिए आप Google Gmail का यूज़ कर सकते है Google Calender, Chat, Google Drive, Google Doc, Sheets aur Google Slides के थ्रू भी आप गूगल टास्क का इस्तेमाल कर सकते है, फ़िलहाल इस पोस्ट में हम जीमेल और कैलेंडर के थ्रू गूगल टास्क इस्तेमाल करने के बारे में जानेंगे।
Gmail पे Google Tasks कैसे चलाएं
1 सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में Gmail Site ओपन करके लॉगिन करें।
2 इसके बाद जीमेल के राइट हैंड साइड में Tasks Icon पर क्लिक करें।
इसके बाद Add a Task Option पर क्लिक करके आप नया टास्क क्रिएट कर सकते है और पहले से क्रिएटेड टास्क को सेलेक्ट करके कम्पलीट लिस्ट में ऐड कर सकते है टास्क लिस्ट को अपने अकॉर्डिंग मैनेज कर सकते है।
Calendar पे Google Tasks कैसे चलाएं
1 सबसे पहले Google Calendar की साइट ओपन करें।
2 इसके बाद राइट हैंड साइड में Task Icon पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी टास्क लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और अब आप गूगल कैलेंडर पर भी अपनी टास्क लिस्ट मैनेज कर सकते है नई टास्क ऐड कर सकते है और पहले के टास्क को कम्पलीट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।
I hope, अब आप समझ गए होंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Tasks का इस्तेमाल कैसे करते है अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
Google Task Use कैसे करें