GOOGLE

Gmail Id Change Kaise Kare – How to Change Gmail Address

How to Change Gmail Address यानि की Gmail Id Change Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप अपने जीमेल एड्रेस को बदलना चाहते है किसी दूसरी Gmail Id पर अपनी सभी Mails Receive करना चाहते है तो इस पोस्ट में जो Trick मैं आपको बताने वाला हूँ इसके थ्रू आप आसानी से अपनी जीमेल आई डी को बदल सकते हैं।

वैसे तो जीमेल एड्रेस को चेंज नहीं किया जा सकता है लेकिन Technically जीमेल आई डी को चेंज कर सकते हैं, यानि की दूसरी जीमेल आई होने पर ही हम ऐसा कर सकते है दूसरा Gmail Account Create करके हम अपनी सभी Emails को दूसरे आई डी पर Forward करवा सकते हैं।

अगर Already आपकी दूसरी जीमेल आई डी है तो अपने दूसरे Google Mail यानि Gmail में आप अपनी पहली Gmail I’d की सभी Mails को Receive कर सकते है तो अगर आप अपनी पुराने Gmail Name बदलकर नया Gmail Name करना चाहते है तो इसका पूरा Process जानने के लिए इस पोस्ट में बताये सभी Steps को Follow करें।

Gmail Id Change Kaise Kare – How to Change Gmail Address

1 सबसे पहले Gmail में Login करें।

  • अगर आप मोबाइल में कर रहे हैं तो Chrome Browser को Desktop Mode में ओपन करके जीमेल में लॉगिन करें।

2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में Settings Gear Icon पर क्लिक करें।

3 अब Quick Settings का सेक्शन ओपन होगा इसमें See All Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Forwarding and POP/IMAP Tab पर क्लिक करें।

5 अब जो Options आएंगे इनमे Add a Forwarding Address ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा इसमें अपनी दूसरी Gmail ID Enter करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • जिस दूसरी जीमेल आई डी में इस जीमेल के सभी Mails Forward करना चाहते है वो Email Address यहा पर Enter करें।

7 इसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

8 अब एक और पॉपअप ओपन होगा जिसमे दूसरी जीमेल आई डी पर Confirmation Link भेजने का मैसेज होगा इसमें OK ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 इसके बाद अपनी दूसरी जीमेल आई डी को दूसरी Window में ओपन करें।

10 अब दूसरी जीमेल आई डी में आया हुआ Email ओपन करें।

11 इसके बाद ईमेल में दिए गए Link पर क्लिक करें।

12 अब मेल फॉरवार्डिंग को कन्फर्म करने का ऑप्शन आएगा यहापर Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।

13 इसके बाद पहली जीमेल आई डी वाली विंडो में आएं ओर Page को Refresh करें।

14 रिफ्रेश करते ही कुछ ओर ऑप्शन आपके सामने आएंगे Keep Gmail’s Copy in the Inbox के Dropdown पर क्लिक करें।

  • Keep Gmail’s Copy in the Inbox सेलेक्ट करे अगर चाहते ही की दूसरी जीमेल पर मेल फॉरवर्ड होने के बाद उसकी एक कॉपी इस जीमेल अकाउंट में भी Available रहे।
  • Mark Gmail’s Copy as Read ऑप्शन को सेलेक्ट करें अगर Forwarded Mail को इस जीमेल आई डी पर Read Mark करना चाहते हैं।
  • Archive Gmail’s Copy ऑप्शन को सेलेक्ट करें अगर चाहते है की फॉरवर्ड होने के बाद मेल इस ईमेल आई डी में Hide हो जाये।
  • Delete Gmail’s Copy ऑप्शन को सेलेक्ट करें अगर चाहते है की फॉरवर्ड होने के बाद मेल इस जीमेल आई डी से डिलीट हो जाये।

15 फाइनली बॉटम साइड में Save Changes ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इस तरह से आप आसानी से अपनी पहली जीमेल जीमेल आई डी की सभी Mails को अपनी दूसरी जीमेल आई डी पर Automatically Foward कर सकते हैं।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे की जीमेल आई को चेंज कैसे करते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh

Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.