X
    Categories: FACEBOOK

Facebook Se Saved Card Delete Kaise Kare

Facebook Se Saved Card Delete Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपने अपने फेसबुक अकाउंट में अपना Content Promote करने के लिए Debit Card या Credit Card Add किया है और अब अपने Saved Card को फेसबुक से Remove करना चाहते है और नहीं जानते की फेसबुक में सेव किया कार्ड डिलीट कैसे करते है तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी Posts, Photos या Videos को Promote करने के लिए आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड Payment Method के तौर पर आसानी से ऐड कर सकते है और उतनी ही आसानी से आप अपने Saved Card को Remove भी कर सकते है अगर आप नहीं जानते की फेसबुक में Saved Payment Method (Credit or Debit Card) को डिलीट कैसे करते है तो निचे दिए Steps ध्यान से Follow करें।

Facebook Se Saved Card Delete Kaise Kare

1 सबसे पहले Facebook ओपन करें।

2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।

3 अब फेसबुक मेनू पेज में टॉप में Settings Gear Icon पर क्लिक करें।

4 इसके बाद सेटिंग्स पेज में Account Centre ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब अकाउंट सेंटर में Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Ads Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।

7 अब नेक्स्ट पेज में Payment Methods सेक्शन में अपने Saved Card पर क्लिक करें।

8 इसके बाद बॉटम साइड से एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Remove ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Remove ऑप्शन पर क्लिक करें।

10 इसके बाद आपका Saved Card फेसबुक से Remove हो जायेगा Finally Done ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट में Saved अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को रिमूव कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट में कोई भी Payment Balance नहीं होनी चाहिए सभी Bill Pay होनी चाहिए अगर नहीं होगी तो पहले आपको अपना Balance Pay करना है फिर इस Method को Use करना है।

उम्मीद है आप समझ गए होंगे की फेसबुक में Saved Card को Remove कैसे करते हैं, अगर आपको ये जानकारी Helpfull लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें।

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More