How to write a blog post in hindi on wordpress yani ki wordpress blog post hindi me kaise likhe इस पोस्ट में हम जानेंगे, तो अगर आप एक ब्लॉगर है और WordPress Platform पर आपका ब्लॉग है और अपने WordPress blog में हिंदी में पोस्ट लिखना चाहते है तो यहापर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में हिंदी में पोस्ट लिखने के लिए आपको एक WordPress plugins install करना होगा तभी आप आसानी से वर्डप्रेस में किसी भी पोस्ट को हिंदी में लिखकर पब्लिश कर सकते है, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए इजी स्टेप्स को फॉलो करें।
WordPress Blog Post Hindi me Kaise Likhe
1सबसे पहले WordPress blog open करें।
2इसके बाद WordPress dashboard में Plugins ऑप्शन पर क्लिक करें।
3Plugins section में WpHindi plugin इनस्टॉल करें।
4WpHindi प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद Active करें।
इसके बाद आप अपनी किसी भी पोस्ट में हिंदी टाइपिंग कर सकते है, अब अगर आप WordPress post editor ओपन करेंगे तो टॉप साइड में आपको Enable WpHindi बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करके आप इस प्लगइन को इनेबल करेंगे तो इसके बाद जो कुछ भी आप पोस्ट एडिटर में टाइप करेंगे वो हिंदी में टाइप होना स्टार्ट हो जायेगा।
अब आप अपनी सभी वर्डप्रेस पोस्ट को हिंदी में टाइप कर सकते हैं, हिंदी में पोस्ट लिखने के बाद अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में पब्लिक कर सकते हैं।
अपने कीबोर्ड से आपको हिंगलिश में टाइप करना है जिसके बाद वर्डप्रेस पोस्ट एडिटर में हिंदी में टाइपिंग होना स्टार्ट हो जायेगा।
I hope, अब आप समझ गए होंगे की WordPress blog post हिंदी में कैसे लिखते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी जरूर करना।
वीडियो देखें