Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare
Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ तो अगर आपने फेसबुक पर Multiple Accounts बनायें है और उनमे से एक ही फेसबुक अकाउंट का Use करते हैं और Other Facebook Accounts को Remove करना चाहते है और नहीं जानते की Facebook Id Delete कैसे करते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
अपने फेसबुक अकाउंट को आप आसानी से डिलीट कर सकते है लेकिन डिलीट करने के बजाय आप अपने अकाउंट को Deactivate भी कर सकते है कुछ टाइम के लिए Facebook Deactivate कर सकते हैं, अगर Deactivate नहीं करना चाहते है Permanently अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो निचे दिए Steps Follow करें।
- Phone Number Se Kitne Facebook Account Bane Hai Kaise Pata Kare
- Facebook Watch Video Not Showing Problem Fix Kaise Kare
Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare
1 सबसे पहले Facebook App में लॉगिन करें।
2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।
3 अब फेसबुक का Menu Page ओपन होगा यहापर टॉप साइड में Settings Gear Icon पर क्लिक करें।
4 इसके बाद Settings and Privacy पेज ओपन होगा यहापर Account Centre ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब अकाउंट सेंटर में Personal Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Account Ownership and Control ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Deactivation and Deletion ऑप्शन पर क्लिक करें।
8 इसके बाद अपने Profile Name पर क्लिक करें।
9 अब नेक्स्ट पेज में Delete Account ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
10 इसके बाद अकाउंट डिलीट करने का कोई भी एक Reason Select करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
11 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
12 इसके बाद कुछ Instructions आएँगी यहापर बॉटम साइड में Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
13 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपना Facebook Password एंटर करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
14 इसके बाद नेक्स्ट पेज में Delete Account ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
डिलीट अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा लेकिन अभी Permanently Delete नहीं होगा बल्कि 30 दिनों के लिए Delete Schedule हो जायेगा और 30 दिनों के बाद आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
इस बीच आपका माइंड चेंज होता है तो आप 30 दिनों के अंदर अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट होने से रोक सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें