Mobile Phone Hack Hai ya Nahi Kaise Pata kare आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपको ऐसा डाउट है कि आपका फोन हैक है तो इस पोस्ट में जो ट्रिक मैं आपको बताने वाला हूं इसके थ्रू आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका Mobile Phone Hack हुआ है या नहीं।
अब अगर मान लीजिये आपका फ़ोन हैक हो जाता है तो किस तरह से आप अपने Hacked Mobile Phone को वापस रिकवर कर सकते हैं इसकी जानकारी भी आपको यहापर मिल जाएगी, आपका मोबाइल Phone Hacked है या नहीं और अगर Hack है तो कैसे Hacker का Access Remove करना है इसकी पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट ध्यान से पढ़ें।
Mobile Phone Hack Hai ya Nahi Kaise Pata kare
फोन हैक है या नहीं इसके कुछ संकेत हमें मिलते हैं, जैसे की मोबाइल स्क्रीन पर अचानक से Ads आ जाना, अगर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार Ads Popup हो रहे हैं तो हो सकता है कि आपका मोबाइल फोन हैक हो गया हो।
इसके अलावा अगर आपको अपने मोबाइल फोन में कोई Unknown App दिखाई दे रही है जो आपने Install ना की हो या फिर आपने किसी के कहने पर कोई Unknown Spy App Download कर दी हो तो ऐसे में भी आपका फोन हैक हो सकता है क्योंकि Spy App के Through Hacker आपके फोन को पूरी तरह से Control कर सकता है।
अब अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है बार-बार गर्म हो रहा है और आपके फोन की बैटरी भी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है तो यह भी एक संकेत है आपका मोबाइल फोन हैक होने का।
इसके अलावा अगर आपको अपने मोबाइल फोन की Call History में कोई ऐसी कॉल दिखाई देती है जो आपने नहीं की है कोई Unknown Call आपको अपनी कॉल हिस्ट्री में Show होती है या फिर फोन की Message App में आपको कोई ऐसा मैसेज शो होता है जो आपने सेंड नहीं किया है तो यह पक्का है कि आपका फोन हैक हो गया है।
अब अगर आपका मोबाइल Phone Slow Perform कर रहा है किसी भी Application को Open करने पर वह App बहुत ही Slow Open हो रही है, कोई भी App सही से Respond नहीं कर रही है तो भी आप यह समझ लीजिए कि आपका मोबाइल फोन हैक हो चुका है, हालांकि किसी App में Technical Problem होने की वजह से वह एप्लीकेशन स्लो चल सकती है लेकिन फोन की सभी एप्लीकेशन स्लो परफॉर्म कर रही है तो यह Confirm है कि आपका मोबाइल फोन हैक है।
इसके अलावा अगर आपका Mobile Data बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो रहा है जितना आप Use नहीं कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा और जल्दी आपके मोबाइल फोन का डाटा खत्म हो रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो गया है। तो दोस्तों इन सभी Indications से आप पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल Phone Hacked है या नहीं।
Phone Hack Ho Jaye to Kya Kare
1 अगर आपका Mobile Hacked Hai तो अपने फोन को वापस Recover करने के लिए आपको अपनी App List में जाना है।
- इसके बाद Unknown App पर Long Press करके App Info Option पर क्लिक करें।
- अब Unknown App को आपने जितनी भी Permissions को Allow किया है उन सभी को Disallow कर करें।
- इसके बाद Force Stop ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को फोर्स स्टॉप करें।
- अब Finally Uninstall ऑप्शन पर क्लिक करके Unknown App Uninstall कर दीजिए।
2 इसके अलावा Google Playstore से कोई Antivirus App Install करके अपने फोन में Run करें।
- Antivirus App Run करने के बाद जो Virus आपको मिलेगा उसे अपने फोन से Remove करें।
3 अब अगर इससे भी आपका काम नहीं बनता है तो अब आपको एक Final काम करना है।
- अपने फोन की Settings में जाएँ।
- System Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Backup And Reset ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Reset Phone ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Erase All Data ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन का ऑल डाटा इरेज़ कर दीजिए।
Erase All Data ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस करेंगे तो आपकी Problem Fix हो जाएगी आपका Phone Factory Reset हो जाएगा और आपका फोन वापस Hacking से Recover हो जाएगा।
ये Process करने पर आपके मोबाइल फोन का All Data Delete तो हो जाएगा लेकिन Hacking से आपका मोबाइल फोन Protect हो जाएगा, इसके बाद अपने फोन में सभी Security Features को On कर दीजिए
Mobile Phone Hack Hai ya Nahi Kaise Pata kare इस तरह से आप पता लगा सकते हैं और अगर Hacked है तो अपने Hacked Phone को कैसे Recover करना है यह भी आप इस Post में समझ गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।