InShot se photo par song kaise add kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप inshot app का use करते हैं और अपनी किसी भी फोटो या इमेज पर कोई MP3 music add करना चाहते हैं और नहीं जानते कि inshot के through फोटो पर audio कैसे add करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
InShot एक बहुत ही पॉपुलर photo video editing app है जिसके through आप अपनी photos और videos को edit कर सकते हैं उसमें म्यूजिक ऐड कर सकते हैं अलग-अलग फोटो से collage create कर सकते हैं या फिर slideshow create कर सकते हैं इसके अलावा अपनी किसी भी फोटो में आप कोई भी mp3 song कर सकते हैं।
InShot app के through अपने किसी भी फोटो या image में mp3 audio song add करने के लिए आपको क्या करना है चलिए अब स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में जानते हैं।
InShot se Photo par Song Kaise Add Kare
1 सबसे पहले InShot app ओपन करके Video ऑप्शन पर क्लिक करें।
2 इसके बाद अपनी मोबाइल गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करें जिस पर MP3 म्यूजिक ऐड करना है और फिर bottom right corner me check mark icon par क्लिक करें।
3अब inshot में आपकी फोटो लेयर ऐड हो जाएगी यहां पर Music ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद next interface में भी Music ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब जो next page ओपन होगा उसमें My music tab पर क्लिक करें।
6 इसके बाद आपकी मोबाइल गैलरी के सभी गानों की लिस्ट ओपन होगी यहां पर Audio file सिलेक्ट करके Use ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब inshot में आपकी फोटो लेयर के साथ म्यूजिक लेयर भी ऐड हो जाएगी तो यहां पर check mark icon पर क्लिक करके टॉप राइट कॉर्नर में Save ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
8 इसके बाद next interface में resolution, frame rate और format सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा तो इन्हें आप अपने अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं otherwise टॉप साइड में Save ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
सेव ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी फोटो आपके सिलेक्टेड MP3 सॉन्ग के साथ आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी जिसे आप अपने किसी भी फ्रेंड को अलग-अलग सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
I hope अब आप समझ गए होंगे कि inshot app के through अपने किसी भी फोटो में गाना कैसे जोड़ते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।