Google Pay Pin Reset Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे सो अगर आप अपने गूगल पाय यूज़ करते है और अपने Google Pay Account का Pin भूल गए हैं तो इस पोस्ट में बताये आसान तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने गूगल पेय अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैंl
अपने गूगल पे अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद होना चाहिए तभी आप अपने गूगल पे अकाउंट का पिन रिसेट कर सकते है अगर आपको अपने गूगल अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे है तो अब आपको अपने गूगल पे अकाउंट का पिन चेंज करने के लिए क्या करना है चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
- Gmail Hack Hai Kaise Pata Kare
- Google Opinion Rewards Kya Hai Kaise Use Kare
Google Pay Pin Reset Kaise Kare – How to Change your Google Pay Password
1 सबसे पहले Google Pay एप ओपन करें।
2 इसके बाद कोई भी Wrong Pin एंटर करें।
3 अब आपके सामने Forgot Pin ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करें।
4 इसके बाद गूगल अकाउंट कन्फर्म करने का ऑप्शन आएगा यहापर Try Another Way ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Enter Your Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद अपना Google Password एंटर करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब आपके सामने New Pin Set करने का ऑप्शन आएगा यहापर:-
- Enter a Four Digit Pin की फील्ड में 4 अंको का PIN एंटर करें।
- Confirm Pin की फील्ड में सेम PIN एंटर करें।
- Create Pin ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
8 इसके बाद Google Pe Pin एंटर करने का ऑप्शन आएगा यहापर अभी रिसेट किया PIN एंटर करें।
रिसेट किया गया पिन एंटर करते ही आपका गूगल पेय अकाउंट अनलॉक हो जायेगा और आप अपने गूगल पे अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे अब आप आसानी से अपने गूगल पे अकाउंट का उसे कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको गूगल पे पिन चेंज करने की ये जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।