Google Passkeys Kya Hai Kaise Use Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप Google User हैं और गूगल पर Passkeys Security के बारे में जानना चाहते है Google Passkeys को इस्तेमाल कैसे करते है इसकी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको Passkeys क्या है या पास्की कैसे यूज़ करते है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Google Passkeys Kya Hai
Passkeys Google Password का ही एक Safe और Secure Alternative है जिसको इनेबल करके आप अपने गूगल अकाउंट पर अपना Device Screen Lock Set कर सकते हैं, Fingerprint या फिर Pin अपने गूगल अकाउंट में Login करने के लिए इनेबल कर सकते हैं, पास्की आपके Google Password Manager में स्टोर होते हैं और आपके एंड्राइड डिवाइस से Sync होते हैं।
Passkeys Kaise Kaam Karta Hai
अपने गूगल अकाउंट में Passkeys Feature इनेबल करने के बाद आपको अपना Google Password याद रखने की जरुरत नहीं है क्युकी पास्की को आप पासवर्ड की जगह पर यूज़ कर सकते हैं।
जब भी आप किसी दूसरे डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो आपको पासवर्ड एंटर करना पड़ता है लेकिन Passkeys इनेबल करने के बाद पासवर्ड की जगह पर आप अपने फिंगरप्रिंट जो आपने अपने Device में ऐड किया है उसके थ्रू Google Login कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने डिवाइस के PIN, Face Scane या Device Screen Lock को भी आप Google Account Access करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Passkeys एक बहुत ही Secure Method है अपने गूगल अकाउंट को अपने दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने का, अपने गूगल अकाउंट पर Passkeys Lock Feature Enable करके आप अपने अकाउंट को Phishing जैसे खतरों से ज्यादा Security Provide करवा सकते हैं।
Google Passkeys Kya Hai Kaise Use Kare
1 सबसे पहले अपने Google ऐप ओपन करके लॉगिन करें
2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
3 अब जो पॉपअप ओपन होगा इसमें Google Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद Security Tab पर क्लिक करें।
5 अब Security Settings में Passkeys ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Continue ऑप्शन पर क्लिक करके अपने स्क्रीन लॉक को अनलॉक करें।
7 अब नेक्स्ट पेज में Use Passkeys ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
बस इतनी ही सेटिंग आपको अपने गूगल अकाउंट में करनी है इसके बाद आपके गूगल अकाउंट पर पास्की फीचर इनेबल हो जायेगा और आपका गूगल अकाउंट मोरे सफर और मोरे सिक्योर हो जायेगा यानि की आपकी गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी और भी ज्यादा स्ट्रांग बन जाएगी।
Google Passkeys Kya Hai Kaise Use Kare, I Hope अब आप समझ गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें