Phone Se Deleted Contacts Kaise Recover Kare
Phone Se Deleted Contacts Kaise Recover Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपके फ़ोन से कुछ कॉन्टेक्ट्स Delete हो गए हैं और उन डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को आप रिकवर करना चाहते है और नहीं जानते की डिलीट हुए कांटेक्ट वापस कैसे लाते हैं तो इस पोस्ट में आपको Deleted Contacts Restore करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अपने मोबाइल से डिलीट हुए Contact Number को आप आसानी से वापस ला सकते है लेकिन ये काम आप सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही कर सकते हैं 30 Days के बाद आपके Deleted Contact Permanently Delete हो जायेंगे, इसलिए कांटेक्ट डिलीट होने के 30 दिनों के अंदर ही इस Trick को Use करें, अपने फ़ोन के Deleted Contacts को रिकवर कैसे करते है इसके लिए निचे दिए Steps Follow करें।
Phone Se Deleted Contacts Kaise Recover Kare
1 सबसे पहले Google Chrome ओपन करें।
2 अब Chrome Browser में नीचे दिया Link ओपन करें।
3इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में Use App ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 अब Fix and Manage सेक्शन में Bin ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सभी Deleted Contacts आपके सामने आ जायेंगे।
5 यहापर टॉप राइट कार्नर में 3 Dots पर क्लिक करें।
6 इसके बाद Select All ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब फिर से 3 Dots क्लिक करें।
8 इसके बाद Recover ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सभी डिलीट हुए कांटेक्ट वापस आ जायेंगे और आपकी Contact List में फिर से Add हो जायेंगे, इस तरह से आप आसानी से अपने फ़ोन के डिलीट हुए कांटेक्ट को Restore कर सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की फ़ोन से डिलीट हुए कांटेक्ट वापस रिस्टोर कैसे करते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखे