Whatsapp Users अब Message Forward करते समय Group Create कर सकेंगे
Whatsapp Users अब Message Forward करते समय Group Create कर सकेंगे और सिलेक्टेड मैसेज को ग्रुप बनाकर कई लोगों के साथ एक बार में ही शेयर कर सकते है।
Meta Owned Whatsapp ने एक New Feature Update Roll Out किया है जिसके थ्रू आप कोई भी मैसेज या मीडिया फॉरवर्ड करते टाइम एक नया व्हाट्सप्प ग्रुप बना सकते है और उस ग्रुप में सिलेक्टेड मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं।
फ़िलहाल ये नया व्हाट्सप्प अपडेट Beta Users के लिए रोलआउट किया गया है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सभी Whatsapp Users के लिए इस New Whatsapp Update को Roll Out कर दिया जायेगा।
तो अगर आपको ये Latest Whatsapp Update अभी नहीं मिला है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। व्हाट्सप्प के इस New Feature Update को कैसे Use करना है और इसके लिए आपको क्या करना है और आइये जानते हैं।
Whatsapp Users अब Message Forward करते समय Group Create कर सकेंगे
1 सबसे पहले Google Playstore ओपन करें।
2 इसके बाद अपना Whatsapp Update करें।
3 अब व्हाट्सप्प ओपन करें और कोई भी Message Forward करें।
- इसके बाद New Whatsapp Update आपके सामने आ जायेगा यहापर टॉप साइड में Group Icon ऑप्शन आ जायेगा जिसके थ्रू आप नई ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं तो अब यहापर Group Icon पर क्लिक करें।
- अब आपकी कांटेक्ट लिस्ट ओपन होगी इसमें उन सभी Contacts को Select करें जिन्हे ग्रुप में ऐड करना चाहते है और भी बॉटम राइट कार्नर में Right Aero Icon पर क्लिक करें।
- इसके बाद Group Name एंटर करने का ऑप्शन आएगा तो यहापर Group Name एंटर करें।
- और फाइनली Send आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये।
इस तरह से अब आप व्हाट्सप्प पर कोई मैसेज या मीडिया फॉवर्ड करते टाइम नई ग्रुप बना सकते हैं और उस ग्रुप में मल्टीप्ल कॉन्टेक्ट्स को सेलेक्ट करके ऐड कर सकते है और उन सभी को और सिलेक्टेड मैसेज सभी ग्रुप मेंबर्स को सेंड कर सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की व्हाट्सप्प पर मैसेज फॉरवर्ड करते समय ग्रुप कैसे बनाते हैं अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।