Laptop Me Password Add or Change Kaise Kare
Laptop Me Password Add or Change Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप अपने लैपटॉप पर पासवर्ड लगाना चाहते है और नहीं जानते की लैपटॉप पर पासवर्ड कैसे ऐड करते है या लैपटॉप का पासवर्ड बदलना चाहते है और नहीं जानते की कैसे पासवर्ड चेंज करते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
पासवर्ड ऐड करके आप अपने लैपटॉप में Security Add कर सकते है और कभी अपना Old Laptop Password को चेंज कर सकते है बहुत से लोगो को अपने लैपटॉप में पासवर्ड ऐड करना नहीं आता है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे अपने लैपटॉप का पासवर्ड रिसेट करना नहीं आता है अगर आप भी उनमे से है तो ये पोस्ट ध्यान से पढ़े।
Laptop Me Password Add or Change Kaise Kare
Create Password in Laptop
1 सबसे पहले अपने लैपटॉप की Settings ओपन करें।
2 इसके बाद सेटिंग्स पेज में लेफ्ट साइड मेनू में Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब एकाउंट्स सेटिंग्स में Sign in Options पर क्लिक करें।
4 Sign in options में Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 इसके बाद Add ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 अब एक पॉपअप ओपन होगा इसमें New Password की फील्ड में Password Enter करें।
7 Confirm Password की फील्ड में Same Password Enter करके Verify करें।
8 Password Hint की फील्ड में कुछ भी Word Enter करें ये आपके पासवर्ड को रिसेट करने के काम आएगा।
9 इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
10 फाइनली Finish ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
Change or Reset Laptop Password
1 अपने करंट पासवर्ड को चेंज करने के लिए भी Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
2 इसके बाद सेटिंग्स पेज में Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब Sign in Options पर क्लिक करें।
4 इसके बाद Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब Change ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद पॉपअप विंडो में अपना Current Password Enter करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब New Password की फील्ड में नया पासवर्ड एंटर करें।
8 Confirm Password की फील्ड में Same पासवर्ड एंटर करके Verify करें।
9 Password Hint एंटर करें।
10 Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
11 फाइनली Finish ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इस तरह से आप अपने लैपटॉप में पासवर्ड ऐड कर सकते है और अपना करंट पासवर्ड को चेंज भी कर सकते है। अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे।