Youtube Channel Kaise Banaye – How to Create YouTube Channel
How to Create Youtube Channel यानि की Youtube Channel Kaise Banaye इस पोस्ट में हम जानेंगे, तो अगर आप Youtube से घर बैठे Online Earning करना चाहते है तो पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद Youtube से Earning करने के लिए आपको Regular Videos बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर Upload करनी होगी।
यूट्यूब पर रोजाना वीडियो अपलोड करने के बाद जैसे ही आपके एक हज़ार Subscribers और चार हज़ार Watch Time पूरे होंगे, यूट्यूब से आपकी Earning शुरू हो जाएगी।
लेकिन इसके लिए आपको Google Adsense Account भी Create करना होगा और अपने Adsense Account से यूट्यूब चैनल को Connect करना होगा, तभी अपने Youtube Videos पर Adsense के Ads दिखने से आप Earning कर सकते है।
Youtube Channel Kaise Banaya Jata है या 2025 में Youtube Channel Kaise Banayenge अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है और आपको फ्री में अपना नया Youtube Channel Banana Hai तो नीचे दिए गए Easy Stseps Follow करें।
Youtube Channel Kaise Banaye – How to Create YouTube Channel
You Tube Channel Kaise Khole बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, अगर भी नहीं जानते की Youtube Channel Kaise Banate Hain तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
1सबसे पहले अपना नया Gmail अकाउंट बनायें।
2इसके बाद Youtube App ओपन करें।
3अब बॉटम राइट कार्नर में अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
4इसके बाद Switch Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
5अब अपनी नयी Gmail Id के नीच अपने Profile Name पर क्लिक करें।
6इसके बाद बॉटम राइट कार्नर में फिर से Profile Icon पर क्लिक करें।
7अब टॉप साइड में अपने Profile Name के ठीक निचे Create a Channel ऑप्शन पर क्लिक करें।
8इसके बाद नेक्स्ट पेज में:-
- Picture ऑप्शन पर क्लिक करके अपने चैनल का Logo Upload करें।
- Name की फील्ड में अपने New Youtube Channel का नाम एंटर करें।
- Handle ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Youtube Handle बनायें।
अब यूट्यूब पर आपका New Channel Create हो जायेगा, अब आपको अपने नए यूट्यूब चैनल पर अपना Banner Set कर लेना है।
इसके बाद कभी भी आप अपनी यूट्यूब App ओपन करके बॉटम साइड में Plus आइकॉन पर क्लिक करके New Video Upload कर सकते हैं, Shorts Video, Liveऔर Post भी Publish कर सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर New Content Upload करने पर जैसे ही आपके 1000 Subscribers और 4000 घंटे पूरे होंगे, आपको अपने Google Adsense Account से Youtube Channel को Link करना होगा जिसके बाद यूट्यूब से आपकी Earning Start हो जाएगी।
उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की Youtube Channel Kaise Banate Hain, अगर आपको ये जानकारी Helpful लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी Share जरूर करें।