WHATSAPP

WhatsApp Privacy Settings Full Tutorial in Hindi

WhatsApp Privacy Settings Full Tutorial in Hindi इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप व्हाट्सप्प यूजर है और व्हाट्सप्प की प्राइवेसी सेटिंग्स के सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानना चाहते है और व्हाट्सप्प प्राइवेसी को अपने अकॉर्डिंग मैनेज करने की पूरी जानकारी पाना चाहते है तो इस पोस्ट को एन्ड तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

अगर आप व्हाट्सप्प पर अपनी प्रोफाइल फोटो, ऑनलाइन एक्टिविटी, स्टेटस या अबाउट पब्लिक्ली सभी को नहीं दिखना चाहते हैं सभी से हाईड करना चाहते है या कुछ कॉन्टेक्ट्स को दिखाना चाहते है तो व्हाट्सप्प प्राइवेसी सेटिंग्स से आप ये काम आसानी से कर सकते है इसके अलावा और भी प्राइवेसी सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते है

इसके अलावा व्हाट्सप्प पर रीड रिसीप्ट टर्न ऑफ कर सकते है और डिफ़ॉल्ट मैसेज टाइमर सेट करने के साथ साथ फिंगरप्रिंट लॉक व्हाट्सप्प पर इनेबल कर सकते हैं व्हाट्सप्प की आल प्राइवेसी सेटिंग्स को अपने अकॉर्डिंग मैनेज करने की पूरी जानकारी के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।

WhatsApp Privacy Settings Full Tutorial in Hindi

1 सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।

2 इसके बाद टॉप राइट कार्नर में 3 Dots पर क्लिक करें।

3 अब जो ऑप्शन आएंगे इनमे Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 इसके बाद सेटिंग्स पेज में Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

Last Seen and Online

इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप की सभी अलग-अलग प्राइवेसी सैटिंग्स आ जाएंगी तो यहां पर फर्स्ट ऑप्शन दिया गया है लास्ट सीन एंड ऑनलाइन इस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप का ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन सभी से छुपा सकते हैं

  • यहां पर Who Can See My Last Seen सेक्शन में बाय डिफॉल्ट Everyone ऑप्शन सेलेक्ट रहता है इससे होता यह है कि हमारा व्हाट्सएप का Last Seen Time सभी लोग देख सकते हैं।
  • अगर आपको अपना लास्ट सीन टाइम सिर्फ अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को ही दिखाना है तो यहां पर My Contacts ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • इस कंडीशन में भी अगर आपको अपने कुछ कांटेक्ट से अपना लास्ट सीन टाइम हाइड करना है तो यहां पर My Contacts Except ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपकी व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपने उन कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपना लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं।
  • कांटेक्ट सेलेक्ट करने के बाद बॉटम साइड में Check Mark आइकन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद सिर्फ यही सिलेक्टेड फ्रेंड्स आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे बाकी सभी कांटेक्ट को आपका लास्ट सीन टाइम शो होता रहेगा।
  • लेकिन अगर आपको अपना लास्ट सीन टाइम किसी को भी नहीं दिखाना है सभी से हाइड करना है तो यहां पर Nobody ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इसके बाद आपके व्हाट्सएप का लास्ट सीन किसी को भी शो नहीं होगा सभी से हाइड हो जाएगा।

Who Can See When I’m Online

  • इसके बाद यहां पर Who Can See When I’m Online सेक्शन में बाय डिफॉल्ट Everyone ऑप्शन सेलेक्ट रहता है जिससे कि आपके व्हाट्सएप का ऑनलाइन स्टेटस पब्लिकली कोई भी देख सकता है।
  • अगर आप अपना ऑनलाइन स्टेटस सिर्फ अपने कांटेक्ट को भी दिखाना चाहते हैं तो यहां पर Same As Last Seen ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Who Can My Last Seen  सेक्शन में माय कांटेक्ट ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इसके अलावा अपने कांटेक्ट में से भी अगर आपको कुछ कॉन्टैक्ट्स से अपना ऑनलाइन छुपाना है तो माय कांटेक्ट एक्सेप्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करके उन कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे ऑनलाइन हाईड करना है सेलेक्ट करने के बाद चेक मार्क ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • लेकिन अगर आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस किसी को भी सो नहीं करना है सभी से हाइड करना है तो Nobody ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इसके बाद आपके व्हाट्सएप का ऑनलाइन स्टेटस किसी को भी शो नहीं होगा।

Profile Photo

लास्ट सीन एंड ऑनलाइन के बाद नेक्स्ट ऑप्शन है यहां पर प्रोफाइल फोटो इस पर क्लिक करके आप अपने Whatsapp DP पर प्राइवेसी सेट कर सकते हैं यहां पर बाय डिफॉल्ट एवरीवन ऑप्शन सेलेक्ट होता है इससे हमारी व्हाट्सएप डीपी कोई भी यूजर देख सकता है।

  • अगर आप अपनी प्रोफाइल फोटो सिर्फ अपने कांटेक्ट को ही दिखाना चाहते हैं तो यहां पर माय कांटेक्ट ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • अपने कांटेक्ट में से भी कुछ कांटेक्ट से प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते हैं तो यहां पर माय कांटेक्ट एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करके उन सभी फ्रेंड्स को सेलेक्ट कर लीजिए जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।
  • सिलेक्ट करने के बाद बॉटम साइड में चेक मार्क आइकन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब अगर आप अपनी प्रोफाइल फोटो किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं सभी से हाइड कर देना चाहते हैं तो यहां पर नोबॉडी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इसके बाद आपकी व्हाट्सएप डीपी आपके अलावा और कोई भी नहीं देख पाएगा।

About

प्रोफाइल फोटो  की तरह ही आप अपने व्हाट्सएप अबाउट की प्राइवेसी को भी कस्टमाइज कर सकते हैं पब्लिक रख सकते हैं या फिर सभी से अपना अबाउट हाइड कर सकते हैं।

Status

इसके बाद यहां पर स्टेटस ऑप्शन दिया गया है इस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर प्राइवेसी सेट कर सकते हैं यहां पर बाय डिफॉल्ट My Contacts ऑप्शन सेलेक्ट रहता है जिससे कि आपके सभी व्हाट्सएप कांटेक्ट आपके स्टेटस को इजीली देख सकते हैं।

  • अगर आप अपने कुछ कांटेक्ट से अपना स्टेटस हाइड करना चाहते हैं तो यहां पर माय कांटेक्ट एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कांटेक्ट लिस्ट से उन सभी कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे आप स्टेटस छुपाना चाहते हैं और फिर से चेक मार्क सर्कल पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद यह सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स आपका व्हाट्सएप स्टेटस नहीं देख पाएंगे।
  • इसके अलावा यहां पर Only Share With ऑप्शन पर क्लिक करके आप सिर्फ अपने कुछ सिलेक्टेड फ्रेंड्स ही अपना स्टेटस शो करवा सकते हैं यहापर जितने भी कांटेक्ट को आप सेलेक्ट करके सेव करेंगे सिर्फ वही आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख पाएंगे।
  • इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने अकॉर्डिंग प्राइवेसी ऐड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यहां पर आपको FAcebook  का न्यू ऑप्शन भी शो होगा इस पर क्लिक करके आप अपने Facebook Account को Whatsapp से Connect कर सकते हैं।
  • अपना Whatsapp Status Facebook Story में Automatically Share करवा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में ऑटोमैटिकली शेयर करने के लिए यहां पर फेसबुक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका फेसबुक प्रोफाइल आपके सामने आ जाएगा यहां पर Agree ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके व्हाट्सएप से आपका फेसबुक अकाउंट कनेक्ट हो जाएगा और यहां पर फेसबुक ऑप्शन में आपका फेसबुक प्रोफाइल ऐड हो जाएगा।
  • इसके बाद यहां पर फिर से फेसबुक ऑप्शन पर क्लिक करें और नेक्स्ट पेज में Always Share to Facebook Story ऑप्शन को इनेबल कर लीजिए।
  • इस ऑप्शन को ओन करने के बाद जब भी आप व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस अपलोड करेंगे आपका स्टेटस ऑटोमेटेकली आप की फेसबुक स्टोरी में भी शेयर हो जाएगा।
  • इस तरह से आप व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में ऑटो शेयर कर सकते हैं और कभी भी इस ऑप्शन को डिसएबल करके अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर ऑटो शेयर होने से रोक सकते हैं।
  • इसके अलावा यहां पर Disable Status Sharing to Facebook ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को व्हाट्सएप से डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं।

Read Receipts

स्टेटस के बाद यहां पर रीड रिसीट ऑप्शन दिया गया है यह बाय डिफॉल्ट इनेबल रहता है जिससे कि कोई भी हमारा रीड रिसीट देख सकता है।

  • अगर कोई भी फ्रेंड मैसेज भेजता है और हम उसके मैसेज को पढ़ लेते हैं तो उसे अपने सेंड मैसेज पर डबल Blue Tick शो होगा अगर यह ऑप्शन इनेबल है तो ऐसे में सामने वाले को पता चल जाता है कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है।
  • अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले को आपकी रीड रिसीट ना जाए तो यहां पर रीड रिसिप्ट ऑप्शन को डिसएबल कर दीजिए।
  • इसके बाद कोई भी आप को व्हाट्सएप मैसेज भेजेगा और आप उस मैसेज को पढ़ लेते तो भी सामने वाले को उस पर डबल ब्लूटूथ शो नहीं होगा।
  • लेकिन इसके बाद आपको भी अपने सेंड मैसेज पर डबल ब्लू टिक शो नहीं होगा अगर सामने वाला आपके मैसेज को पढ़ लेता है तो।

Default Message Timer

इसके बाद यहां पर नेक्स्ट ऑप्शन दिया गया है डिफॉल्ट मैसेज टाइमर इस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को ऑन कर सकते हैं और अपने सेंड मैसेजेस को ऑटो डिलीट करवा सकते हैं।

  • यह ऑप्शन बाय डिफॉल्ट ऑफ रहता है लेकिन अगर आप यहां पर 90 Daysज ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो किसी भी न्यू चैट में रिसीव हुआ मैसेज 90 दिनों के बाद ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाएगा।
  • यानी कि जो भी यूजर आपको व्हाट्सएप पर फर्स्ट टाइम मैसेज भेजेगा उसका मैसेज 90 दिनों के बाद ऑटो डिसअपीयर हो जाएगा।
  • और इसके बाद जब भी आप इस न्यू चैट के साथ व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड रिसीव करेंगे तो दोनों साइड से ही 90 दिनों के बाद चैट डिलीट होती रहेगी।
  • 7 Days ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप यह काम 7 दिनों में ही करवा सकते हैं।
  • और 24 Hours ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप सभी न्यू चैट्स के मैसेज को 24 घंटे के बाद ही ऑटो डिसअपीयर कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप सभी न्यू चैट्स के लिए डिफॉल्ट मैसेज टाइमर सेट कर सकते हैं।
  • अगर आपको अपनी ओल्ड चैट्स में से किसी चैट पर डिफॉल्ट मैसेज टाइमर सेट करना है तो वह आप उस चैट के इन्फो पेज से सेट कर सकते हैं।

Groups

इसके बाद यहां पर ग्रुप्स ऑप्शन दिया गया है इस पर क्लिक करके आप यह सेटिंग कर सकते हैं कि व्हाट्सएप पर कौन-कौन आपको ग्रुप बनाकर उसमें ऐड कर सकता है।

  • यहां पर बाय डिफॉल्ट एवरीवन ऑप्शन सिलेक्ट होता है जिससे कि व्हाट्सएप पर कोई भी आपको ग्रुप बनाकर उसमें ऐड कर सकता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ आपके कांटेक्ट ही आपको व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें Member Add कर सके तो यहां पर माय कांटेक्ट ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
  • इसके अलावा अपने कांटेक्ट में से भी कुछ कांटेक्ट को आप ग्रुप बनाकर उसमें खुद को ऐड करने से रोकना चाहते हैं तो यहां पर माय कांटेक्ट एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उन सभी कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिन्हें आप चाहते हैं कि वह आपको व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऐड ना कर पाए।

Live Location

इसके बाद लाइव लोकेशन ऑप्शन पर क्लिक करके आप उन सभी लाइव लोकेशन को देख सकते हैं जो आपने किसी के साथ शेयर की होंगी और अगर किसी और ने भी आपके साथ अपनी Live Location Share की है तो वह भी आपको यहां पर दिखाई देगी।

  • लेकिन अगर आपने किसी के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर नहीं की है या फिर किसी और ने आपके साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर नहीं की है तो यहां पर इस तरह से आपको Blank Page ही दिखाई देगा।

Calls

इसके बाद कॉल्स का नया फीचर आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करके अगर आप Silence Unknown Calls ऑप्शन को इनेबल कर देंगे तो इसके बाद जितने भी Unknown Callers होंगे उनकी कॉल Silent हो जाएगी किसी भी अननोन कॉल का नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा।

  • हालांकि आप कॉल टैब पर क्लिक करके सभी अननोन कॉल्स की हिस्ट्री देख सकते हैं।

Blocked Contacts

इसके बाद ब्लॉक कांटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करके आप उन सभी कांटेक्ट को देख सकते हैं जिन्हें आपने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया होगा।

  • इनमें से किसी भी ब्लॉक कांटेक्ट पर क्लिक करके आप उन्हें अनब्लॉक भी कर सकते हैं अगर करना चाहे तो।

Fingerprint Lock

लास्ट में यहां पर फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।

  • इसके लिए यहां पर आपको Unlock With Fingerprint ऑप्शन को इनेबल करना होगा लेकिन यहां से यह ऑप्शन इनेबल नहीं होगा इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है और फिर फिंगरप्रिंट या फिर Biometric सेटिंग में जाकर अपने फिंगरप्रिंट ऐड करना है।
  • फिंगर प्रिंटर सेटअप कंप्लीट करने के बाद आपको वापस व्हाट्सएप की फिंगरप्रिंट लॉक सेटिंग में आना है और अनलॉक विद फिंगरप्रिंट किस ऑप्शन इनेबल कर देना है।
  • इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा और इसके बाद से जब भी आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करेंगे तो फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने का ऑप्शन आएगा और जब तक आप अपने फिंगरप्रिंट से अनलॉक नहीं कर देते हैं तब तक आपका व्हाट्सएप अनलॉक नहीं होगा।
  • इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप पर एक Extra Security Layer ऐड कर सकते हैं जो कि आपको ऐड जरूर करना चाहिए।

तो फाइनली व्हाट्सएप की प्राइवेसी सैटिंग के सभी फीचर की जानकारी यहां पर कंप्लीट होती है उम्मीद है आपको Whatsapp Privacy Settings Full Tutorial की ये जानकारी पसंद आयी होगी, अगर ये पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

Ramesh Singh

Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *