Unknown Phone Number Block Kaise Kare
How to Block Calls from Unknown Numbers यानि की Unknown Phone Number Block Kaise Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे, अगर आप Unknown Phone Calls से परेशान हो गए हैं और अपने फ़ोन में आने वाली सभी अनजान कॉल को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में जो Trick मैं आपको बताऊंगा इसके थ्रू आप आसानी से सभी Unknown Numbers को Block कर सकते हैं।
हालाँकि किसी भी मोबाइल फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता है जिसके थ्रू हम सभी अनजान नंबर्स को ब्लॉक कर पाएं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक App Install करनी होगी, जिसके बाद जो नंबर आपकी Contact List में ऐड होंगे सिर्फ वही आपको कॉल कर पाएंगे।
अपने मोबाइल फ़ोन में सभी Unknown Phone Numbers को ब्लॉक करना बहुत ही Simple और आसान है, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो नीचे दिए गए Easy Steps को Follow करें।
Unknown Phone Number Block Kaise Kare
1सबसे पहले Google Playstore ओपन करें।
2इसके बाद Playstore से Call Blacklist – Call Blocker Install करें।
3अब Permissions Required पेज ओपन होगा इसमें Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
4इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Call Blacklist ऑप्शन को Select करके Set As Default ऑप्शन पर क्लिक करें।
5अब आपके Contacts का Access माँगा जायेगा इसे Allow करें।
- इसके बाद आपका Signup Complete हो जायेगा और कॉल ब्लैकलिस्ट का Homepage ओपन हो जायेगा।
6Homepage के Top Left Corner में Calls ऑप्शन को Enable करें।
7इसके बाद Top Righthand Side में Dropdown पर क्लिक करें।
8अब कुछ ऑप्शन आएंगे इनमे Unknown Numbers ऑप्शन को Select कर लीजिये।
9इसके बाद अपने फ़ोन का Recent App बटन Press करें।
- Call Blacklist App के Top Right Corner में 3 Dots पर क्लिक करके Lock ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद बाकी सभी Recent Apps को Close कर दीजिये।
- Call Blacklist App Minimize करें इसे Close नहीं करना है।
इसके बाद सभी Unknown Numbers आपके फ़ोन में Block हो जायेंगे, कोई भी Unknown Caller आपको कॉल नहीं कर पायेगा। आपके फ़ोन में जो Number Save होंगे सिर्फ वो ही आपको कॉल कर सकेंगे।
इस तरह से आप अपने फ़ोन में सभी अनजान नंबर को खुद को कॉल करने से ब्लॉक कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी Helpful लगी हो तो इसे अपने Freinds के साथ भी शेयर जरूर करें।