Android Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare
Android Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप एक से ज्यादा एंड्राइड मोबाइल फ़ोन यूज़ करते है और अपने फ़ोन के सभी कांटेक्ट नंबर दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है और नहीं जानते की एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कॉन्टेक्ट्स ट्रांसफर कैसे करते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
अपने फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स अपने गूगल अकाउंट पर सिंक करके आप अपने दूसरे फ़ोन में भी यूज़ कर सकते है इसके लिए दूसरे फ़ोन में सेम गूगल अकाउंट लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपके पहले फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स आपके नई डिवाइस में शो होना स्टार्ट हो जायेंगे।
लेकिन इस पोस्ट में जो ट्रिक मैं आपको बता रहा हूँ इसके थ्रू आप बिना जीमेल अकाउंट यूज़ करे ही सभी कांटेक्ट को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको क्या करना है कैसे आप अपने ओल्ड फ़ोन के आल कॉन्टेक्ट्स को अपने नए फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते है चलिए इस पोस्ट में जानते हैं।
- Phone Ki Message App Hack Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- MX Player Ki Download Video Gallery me Save Kaise Kare
Android Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare
1 सबसे पहले अपने दूसरे फ़ोन में Bluetooth ऑन करें।
2 इसके बाद पहले फ़ोन में Google Chrome ओपन करें।
3 इसके बाद इसके बाद निचे दिए Link क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें।
4 अब आपके फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट ओपन होगी यहापर टॉप साइड में 3 Dots पर क्लिक करें।
5 इसके बाद कुछ ऑप्शन आएंगे इनमे Select All ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 अब आपकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट सेलेक्ट हो जाएगी अब यहापर टॉप साइड में Share ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 इसके बाद शेयरिंग के अलग अलग ऑप्शन आएंगे इनमे Bluetooth ऑप्शन पर क्लिक करके Bluetooth को Turn On करें।
8 अब Bluetooth Devices Search होना स्टार्ट हो जायेंगे और आपका पहला डिवाइस नाम आपको शो हो जायेगा, यहापर अपने Device Name को सेलेक्ट करें।
9 इसके बाद आपके दूसरे फ़ोन में Bluetooth File Transfer का एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Accept ऑप्शन पर क्लिक करें।
10 अब आपके पहले फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट की VCF फाइल दूसरे फ़ोन में Successfully Transfer हो जाएगी अब अपने दूसरे फ़ोन में साइलेंट नोटिफिकेशन VCF File पर क्लिक करें।
11 इसके बाद आपकी ईमेल की लिस्ट ओपन होगी यहापर Devices ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके पहले फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट दूसरे फ़ोन में Import होना स्टार्ट हो जाएगी जिसके बाद आपके सभी कांटेक्ट आपके दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर हो जायेंगे।
इस तरह से आप बिना जीमेल अकाउंट Use करे अपने पहले फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स को अपने दूसरे फ़ोन में सक्सेस्स्फुल्ली ट्रांसफर कर सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की अपने फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स को अपने दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कैसे करते है अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।