ICICI PayLater Band Kaise Kare – How to Close ICICI Pay Later Account
ICICI PayLater Band Kaise Kare – How to Close ICICI Pay Later Account इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आपका ICICI Bank में Account है और ICICI की IMobile App Use करते हैं और Imobile में आपने PayLaater Account Enable किया है और अब अपने Pay Later Account को बंद करना चाहते हैं और नहीं जानते की IMobile में PayLater Account Close कैसे करते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
PayLater Account को Delete करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की PayLater में आपका कोई Outstanding Due Amount नहीं होना चाहिए सभी Outstanding Payment Clear होनी चाहिए, इसके साथ ही अगर आपने Pending Dues को Due Date के बाद Pay किया है तो Next Bill Generate होने पर ही आप PayLater अकाउंट को Close कर सकते है, इसलिए सभी Outstanding Due Amount को Clear कर लें।
IMobile App में Paylater Account Create करके आप एक Limited Amount एडवांस में यूज़ कर सकते है और अपने Paylater अकाउंट से एडवांस में Purchasing कर सकते है लेकिन बहुत से लोग गलती से PayLater को On कर देते है और इसका इस्तेमाल नहीं करते है ऐसे में अगर आपने भी PayLater अकाउंट इनेबल किया है और अब इसे बंद करना चाहते है तो ICICI PayLater Account को Close करने के लिए निचे दिए Steps Follow करें।
- PAN Card Aadhar Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare
- Phone Number Se Kitne Gmail Account Bane hai Kaise pata Kare
ICICI PayLater Band Kaise Kare – How to Close ICICI Pay Later Account
1 सबसे पहले ICICI Mobile App ओपन करें।
2 इसके बाद PayLater ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में More Options पर क्लिक करें।
4 इसके बाद कुछ और ऑप्शन आएंगे इनमे Request For Account Closers ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Reason of Closer Dropdown पर क्लिक करके Reason सेलेक्ट करें।
6 रीज़न सेलेक्ट करने के बाद बॉटम साइड में Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपका Paylater अकाउंट Close हो जायेगा इस तरह से आप आसानी से अपने ICICI Account में Paylater Account को Close कर सकते हैं।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे की ICICI की Mobile Application में Pay Later अकाउंट को Remove कैसे करते हैं अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।