X
    Categories: GOOGLE

Google Opinion Rewards Kya hai Kaise Use Kare

Google Opinion Rewards Kya hai Kaise Use Kare इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो अगर आप गूगल ओपिनियन अप्प के बारे में डिटेल में जानना चाहते है और नहीं जानते की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है तो इस पोस्ट में आपको Google Opinion App को Use करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आप नहीं जानते है की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है तो मैं आपको बता दूँ की यह एक Reward Based मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे गूगल ने लांच किया है और इस एप के थ्रू आप अलग अलग सर्वे में भाग ले सकते है और Rewards Earn कर सकते है रिवार्ड्स के थ्रू प्लेस्टोरे पर किसी भी एप को खरीद सकते है।

गूगल की इस ओपिनियन रिवार्ड्स एप में जितने भी रिवार्ड्स आप कमाएंगे वो Google Play Balance में ऐड हो जायेंगे फिर आप गूगल प्लेस्टोरे में प्ले बैलेंस के थ्रू कोई भी Paid Applications को Purchase कर सकते है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है अब आप समझ गए होंगे तो चलिए जानते है इस एप्लीकेशन को कैसे यूज़ करते है।

Google Opinion Rewards Kya hai Kaise Use Kare

1 सबसे पहले Google Playstore ओपन करें।

2 इसके बाद Google Opinion Rewards App को इनस्टॉल करें।

3 इनस्टॉल करने के बाद Google Opinion Rewards App ओपन करें।

4 इसके बाद जो नेक्स्ट इंटरफ़ेस ओपन होगा इसमें Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 अब अपना Google Account सेलेक्ट करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

6 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Complete Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Country Dropdown पर क्लिक करके अपनी कंट्री सेलेक्ट करें।
  • Age Group और Gender सेलेक्ट एंटर करें।
  • Hindi or English लैंग्वेज में से अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
  • Complete ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

7 इसके बाद New Survey Available हो जायेगा यहापर Answer Survey ऑप्शन पर क्लिक करें।

7 अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Instruction आएगी यहापर बताया जायेगा की:-

  • यह सर्वेक्षण उस प्रकार के सर्वेक्षण का एक उदाहरण है जिसे हम आपको भेजेंगे। आपको इस ट्यूटोरियल सर्वेक्षण का जवाब देने के लिए इनाम नहीं मिलेगा, लेकिन ईमानदारी से जवाब देने का प्रयास करें।
  • इसलिए होनेस्त्ली आपको सर्वे के जवाब देने है और फिर Ok Got it ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

8 इसके बाद पहला प्रश्न आएगा इसके Answer को सेलेक्ट करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

9 अब दो और प्रश्न आएंगे उनका Answer सेलेक्ट करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

10 इसके बाद आपका Example Survey कम्पलीट हो जायेगा फाइनली Close ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

इसी तरह से आपको फर्स्ट Example सर्वे कम्पलीट करना है और ईमानदारी से सभी प्रश्नो का उत्तर देना है क्युकी गूगल समझ जाता है की आपने Honestly उत्तर दिया है या नहीं।

इसके बाद आगे से आपको टाइम टू टाइम सर्वे मिलते रहेंगे जिनका आंसर देकर आप रिवार्ड्स पॉइंट कमा सकते है और फिर गूगल प्ले बैलेंस में एडेड रिवार्ड्स के थ्रू आप गूगल प्लेस्टोरे में किसी भी Paid App को Purchase कर सकते है।

उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है और इसे कैसे यूज़ करते है, अगर आपको ये जानकारी हेलफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

वीडियो देखें

Ramesh Singh: Hello Dosto ! Mera Naam Ramesh Singh Hai. Main Ek Passionate Blogger Hun. Ye Website Maine Banai Hai. Is Website Par Main Longo Ko Hindi Me Jankari Deta Hun Aur Unki Help Karta Hun. Read More

View Comments (1)