WhatsApp Business Account Ko Facebook Page Se Kaise Jode
WhatsApp Business Account Ko Facebook Page Se Kaise Jode इस पोस्ट में मैं हम जानेंगे तो अगर आपका कोई Facebook Business Page है तो उसे आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट से Connect कर सकते हैं जिसके बाद आपके Fb Page में व्हाट्सएप का एक Action Button Add हो जाएगा जिस पर क्लिक करके आपका कोई भी कस्टमर डायरेक्ट आपसे व्हाट्सएप पर कनेक्ट हो सकता है आपको कोई भी मैसेज भेज सकता है।
अपने Whatsapp Business Account को Facebook Business Page से Link करके आप अपने Business को Grow कर सकते हैं और फेसबुक से Customers पा सकते हैं, इसलिए आपको अपने फेसबुक फैन पेज को व्हाट्सएप से लिंक जरूर करना चाहिए और अगर आप नहीं जानते हैं कि Facebook Page को Whatsapp से लिंक कैसे करते हैं तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं।
WhatsApp Business Account Ko Facebook Page Se Kaise Jode
1 सबसे पहले आपको Whatsapp Business App को ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप साइड में 3 Dots पर क्लिक करें।
3 अब व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को Manage करने की कुछ ऑप्शंस आपके सामने आएंगे तो इनमें Business Tools ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद बिजनेस टूल्स के अंदर Facebook And Instagram ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 अब नेक्स्ट इंटरफेस में Facebook ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा तो इसमें Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 अब अगर आपने अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन किया होगा तो नेक्स्ट इंटरफेस में आपको अपना Facebook Page दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
8 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफेस में फेसबुक को व्हाट्सएप बिजनेस से कनेक्ट करने का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा यहां पर Connect Whatsapp ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपका फेसबुक पेज व्हाट्सएप से कनेक्ट हो जाएगा और दो ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे इनमें View Page ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक पेज में पहुंच सकते हैं और Back to Whatsapp ऑप्शन पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप में वापस आ सकते हैं।
I Hope, आप समझ गए होंगे की WhatsApp Business Account को Facebook Page से लिंक कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें