Facebook की Sent Friend Request Cancel कैसे करें
Facebook की sent friend request cancel कैसे करें इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते है और फेसबुक में आपको कई सारे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है और उनमे से बहुत से लोगों ने अभी तक आपकी Friend request accept नहीं की है तो आप सभी Fb sent requests को कैंसिल कर सकते हैं।
अगर आपने फेसबुक पर मल्टीप्ल फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड की है और आपकी भेजी गयी सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट में से अभी भी मोस्टली पेंडिंग है तो नीचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकते है इसके लिए आपको क्या करना हैं चलिए स्टेप बी स्टेप इस पोस्ट में जानते हैं।
Facebook की Sent Friend Request Cancel कैसे करें
1 सबसे पहले अपना Facebook ओपन करें।
2 इसके बाद टॉप साइड में Friends tab पर क्लिक करें।
3 अब नेक्स्ट पेज में टॉप साइड में Requests ऑप्शन पर क्लिक करें।
4 इसके बाद रिक्वेस्ट सेक्शन में टॉप राइट कार्नर में 3 horizontal dots पर क्लिक करें।
5 अब बॉटम साइड से एक पॉपअप ओपन होगा इसमें View sent requests ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 इसके बाद नेक्स्ट पेज में सभी सेंट रिक्वेस्ट आपके सामने आएँगी इन् सभी रिक्वेस्ट के में Cancel ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
इस तरह से आप फेसबुक पर सभी भेजी गयी फ्रेंड रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकते है।
Facebook की sent friend request cencel कैसे करें उम्मीद है आप समझ गए होंगे अगर यह जानकारी आपको हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें