Blogger Blog ko Mobile Friendly Kaise Banaye
Blogger blog ko mobile friendly kaise banaye इस पोस्ट में हम जानेंगे, तो अगर आप एक ब्लॉगर है और Blogger platform पर आपका ब्लॉग है तो आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरूर बनाना चाहिए।
आजकल लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है जिससे की किसी भी Site पर ज्यादातर मोबाइल से ही Traffic आता है, इसलिए अगर आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना लेंगे तो आपकी साइट का भी Traffic Increase हो जायेगा।
अगर आपका ब्लॉगर ब्लॉग Mobile friendly नहीं होगा तो Desktop version में ही आपकी साइट Mobile phone में ओपन होगी, और काफी Slow Open होगी क्युकी Desktop version में साइट काफी Loading लेगी।
अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के बाद Desktop के साथ साथ मोबाइल से भी आपकी साइट पर Traffic आने लगेगा, अगर आप नहीं जानते है की Blogger blog ko mobile friendly kaise banate hai तो निचे दिए Steps follow करें।
Blogger Blog ko Mobile Friendly Kaise Banaye
1सबसे पहले अपने Blogger Blog में लॉगिन करें।
2इसके बाद Left Side Menu में Theme ऑप्शन पर क्लिक करें।
3अब Theme section में Customise ऑप्शन में Dropdown पर क्लिक करें।
4इसके बाद Mobile Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक Popup open होगा इसमें Mobile ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Default के Dropdown पर क्लिक करके कोई भी Theme Select करें।
- Otherwise Theme को Default रहने दीजिये।
- फाइनली यहांपर Save ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
लीजिये आपका काम हो गया है अब आपका Blogger blog mobile friendly हो गया है जिसका मतलब है की अबसे किसी भी मोबाइल में आपका ब्लॉग आसानी से ओपन हो जायेगा, सभी मोबाइल में आपका ब्लॉगर ब्लॉग Fast loading होकर ओपन होना Start हो जायेगा।
इस तरह से आप अपने Blogger blog को Mobile friendly बना सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी Helpful लगी हो तो इसे अपने फ्रैंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।